सम्बाददाता: Ttn news 24
75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कृतज्ञता सम्मान से सम्मानित किए गए मीडिया बंधु*
*कॉलेज में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मी को भी किया गया सम्मानित*
बोकारो*-75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर के बी कॉलेज बेरमो में भी ध्वाजारोहण किया गया। ध्वजारोहण प्राचार्या डॉ के पी सिन्हा के हाथों की गई। ध्वजारोहण के उपरांत प्राचार्य डॉ के पी सिन्हा के हाथों उत्कृष्ट व संवेदनशील पत्रकारिता करने वाले मीडिया बंधुओं को कृतज्ञता सम्मान समारोह आयोजित कर प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। जिस मौके पर प्राचार्य डॉ के पी सिन्हा ने कहा कि कृतज्ञता मानवता की सर्वोत्कृष्ट विशेषता है। यह हमें आभास कराती है कि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भी यदि किसी भी रुप मे कोई भी व्यक्ति कभी भी यदि किसी का सहयोग व सहायता प्रदान की है, तो उनके लिए कुछ न कर सकें, तो हृदय से आभार जरूर प्रकट करें। और विशेष रूप से क्षेत्र के पत्रकारों को जो सदैव 24घंटा निःस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं और अपने कलम की लेखनी से ज्वलंत मुद्दों को उठाया करते हैं।और अपने जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करते हैं।साथ ही उन्होंने कहा कि
बेरमो अनुमंडल मे 1964 से सरकारी कॉलेज के रुप में के बी कॉलेज स्थापित है।
साथ ही 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पांच कर्मीयों को सत्र 23 2024 के उत्कृष्ट कार्य हेतु प्राचार्य के हाथों मोमेंटो, प्रमाण पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया जिनमें बड़ा बाबू रविंद्र कुमार दास ( बेस्ट एम्प्लॉय ग्रुप सी) , परीक्षा विभाग के शिव चन्द्र झा ( बेस्ट एम्प्लॉय ग्रुप डी) , अजय हांसदा बेस्ट आउट सोर्सिंग स्टाफ, विशेश्वर जी बेस्ट सिक्योरिटी गार्ड, भगन घासी बेस्ट आउट सोर्सिंग स्टाफ
सम्मान पाने वालों के लिए पूरा कॉलेज परिवार उनके प्रति आभार प्रकट किए व सभी के उज्जवल भविष्य की कामना किए।
मौके पर सभी शिक्षक, कर्मी, छात्र छात्राएं, बेरमो के मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।