Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर:थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस टीम ने थाना क्षेत्रांतर्गत महिला के साथ घटित लूट की 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।


सम्बाददाता:मुदिस्सीर अली




 कब्जे से लूटी गई शत-प्रतिशत नकदी 02 लाख 11 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद 

 जनपद हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस टीम द्वारा महिला के साथ घटित लूट की घटना का 12 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए महिला के चचेरे देवर सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है



जिनके कब्जे से लूटी गई शत-प्रतिशत नकदी व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुई है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता प्रेम कुमार पुत्र सूरज पाल सिंह निवासी ग्राम न्याजपुर खैया थाना सिम्भावली जनपद हापुड। 2. दीपेश उर्फ दीपक पुत्र आनन्दपाल सिंह निवासी ग्राम न्याजपुर खैया थाना सिम्भावली जनपद हापुड।मनीष कुमार उर्फ मुंशी पुत्र संजीव उर्फ टीटू निवासी ग्राम न्याजपुर खैया थाना सिम्भावली हापुड। बरामदगी गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्र०नि० महेन्द्र सिंह थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड उ0नि0 राजवीर सिंह थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड कां0 1059 सचिन कुमार . कां0 981 अनिल कुमार 

5. कां0 928 तीरथ



Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe