सम्बाददाता: डॉ सुनील चोपड़ा
श्री नाकोड़ा भैरव नाथ की 28 वीं प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर चंद्र प्रभु जैन मंदिर से शुक्रवार को समाज जनों की उपस्थिति में चल समारोह नाकोड़ा के जयकारों के साथ निकाला गया, जगह-जगह नाकोड़ा भैरव को अक्षत एवं श्रीफल से बधाया गया, चल समारोह वापस जैन मंदिर पहुंचा वहां पर नाकोड़ा भैरव की महा आरती की गई, जिसका लाभ अभय कुमार सुमंगला छाजेड़ मुंबई ने लिया । चंद्र प्रभु भगवान की आरती का लाभ प्रदीप कुमार पारिख परिवार ने लिया । इसके बाद जैन पंचायती भवन में स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया
मंदिर को विद्युत विद्युत सज्जा एवं फूलों से सजाया गया l नाकोड़ा भैरव की पूजा चारों महिला मंडल के सदस्यों द्वारा पढ़ाई गई, पूजा के लाभार्थी मांगीलाल, दिलीप कुमार, चेतन कुमार, विधान कुमार जैन परिवार थे l चल समारोह में नगर परिषद अध्यक्ष ममता जैन खरतरगच्छ संघ अध्यक्ष सुरेश बांठिया त्रिस्तुतिक संघ अध्यक्ष अनिल पारिख तपागच्छ संघ अध्यक्ष शैलेष आंचलिया श्री नाकोड़ा अखंड ज्योत समिति अध्यक्ष नितेश बांठिया उपाध्यक्ष राजेंद्र पारिख सचिव सुनील चौपड़ा, धर्मचंद जैन, पारस देसरला, मनोज मेहता, विमल जैन राजेंद्र देसरला, अभिषेक जैन, सुभाष पारिख, अरुण धाकड़, अनिल देसरला, प्रखर मेहता सहित समिति के सदस्य एवं महिला मंडल सदस्य उपस्थित थे ।