Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बोकारो: बोकारो व्यवहार न्यायालय में 75वां गणतंत्र दिवस।

सम्बाददाता: नेशनल हैंड अधिवक्ता राजेश कुमार। 


आज अपना देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है आज सारा भारत तिरंगा के रंग में डूब गया है हर जगह एक ही तिरंगा लहरा रहा है अपना देश का तिरंगा इस रंग में भला बोकारो कैसे छूट सकता था आज पूरे बोकारो में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ अपना75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया बोकारो के उन सभी जगह पर झंडा दोलन किया गया सरकारी गैर-सरकारी सरकारी स्कूल कॉलेज हर चौक चौराहा पर अपना तिरंगा फहराया गया इसीलिए तो कहते हैं
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा इसी क्रम में बोकारो व्यवहार न्यायालय में भी जिला सत्र न्यायाधीश श्री संतोष कुमार जी के नेतृत्व में व्यवहार न्यायालय के परागण में झंडा दोलन किया गया इसके उपरांत मान्य न्यायाधीश को गार्ड ऑफ ऑनर की सेल्यूट दी गई और राष्ट्रीय गान गया गया इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश और अधिवक्ता गण और व्यवहार न्यायालय के कई कर्मचारी गण वहां मौजूद थे
व्यापार न्यायालय के सभी न्यायाधीश श्री अनुज कुमार जी श्री आलोक दुबे जी श्री पवन कुमार जी श्री राजीव रंजन जी श्री योगेश कुमार सिंह श्रीमती दिव्या मिश्रा श्रीमती लूसी सोरेन डिगा सुश्री निभा रंजन लकड़ा सुश्री मीनाक्षी वर्मा सुश्री तबिंदा खान श्रीमती समीरा खान श्री रवी भास्कर श्री भूपेश जी एवं बोकारो जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव एवं सीनियर अधिवक्ता गण मौजूद थे

इस अवसर पर माननीय जिला न्यायाधीश के चेंबर में झारखंड स्कूल के बच्चों को जिला विधिक प्राधिकार के द्वारा एक क्विज कंपटीशन एवं निबंध लेखन रखा गया था इसमें जिन-जिन बच्चों ने भाग लिया और जिन लोगों ने प्रथम द्वितीय तृतीय प्राप्त किया उन्हें माननीय न्यायाधीश श्री संतोष कुमार जी के द्वारा एवं पवन कुमार जी के द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया जो एक अच्छा संदेश देता है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में DLS सचिव सुश्री निभा रंजना लकड़ा एवं व्यवहार न्यायालय का रजिस्टर श्री भूपेश का विशेष योगदान रहा व्यवहार न्यायालय के बाद बोकारो जिला बार एसोसिएशन के परगना मे न्यायाधीश एवं बोकारो जिला बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता गण अपने बार परिषद में भी बोकारो जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री के ऐन ठाकुर के द्वारा झंडा दोलन किया गया इस अवसर पर बोकारो जिला बार एसोसिएशन के कई अधिवक्ता गण श्री महेश चौधरी गोस्वामी जी सोमनाथ जी दिनेश शर्मा जी विनोद कुमार सिंह जी श्री दंदन सिंह जी सुबोध कुमार यादव एवं कई वरिष्ठ अधिवक्ता गण मौजूद थे।
Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe