सम्बाददाता: राजेश कुमार पाण्डेय
26 जनवरी 2024 को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस लाइन में रैतिक परेड का किया जायेगा आयोजन ।*
*विवरण-* विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पुलिस कार्यालय बाल्मीकि नगर में भव्य गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया जायेगा जिसकी पुलिस कार्यालय बाल्मीकिनगर परिसर में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं । आज बाल्मीकि नगर पुलिस कार्यालय में परेड एवम झंडे को सलामी दिया गया, जिसमें फुल ड्रेस रिहर्सल की गई । पुलिस अधीक्षक बाल्मीकि नगर पुलिस अधिकारी विजय कुमार रॉ द्वारा गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । गौरतलब हो कि भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है । इस अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पुलिस लाइन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें रैतिक परेड के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा । कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में प्रातः 11:25 बजे से प्रारम्भ होगा तथा समयं 12:05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
आज झंडा तोलन में मुख्य अतिथि के रूप में कुलदीप कुमार एसएसबी के सब इंस्पेक्टर, डॉक्टर राजू प्रसाद, शाखा प्रबंधक बाल्मीकिनगर, नेपाल पुलिस के साथ गण्यमान व्यक्ती उपस्थित थे और कार्यक्रम के अंत में थारू महीला समुदाय के द्वारा झमटा नृत्य भी किया गया और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।