सम्बाददाता: देवेंद्र सिंह राजपूत
10 बजे सुबह ध्वजारोहण विद्यालय के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र तिवारी द्वारा , प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार पाठक ने करा कर शुभकामना एवं माननीय शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा निदेशक माध्यमिक के संदेश के के उपरान्त शहीद पार्क में संस्थापक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री वैज नाथ सक्सेना तथा नेहरू जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सभागार में शुरू हुआ l कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री भोजराज मुखिया ने किया l
शुरुआत सरस्वती एवं परमात्मा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया l आजादी में विशेष योगदान देने वाले शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अतिथियों ने अर्पित किया l प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार पाठक ने सभी मंचस्थ अतिथि, आगंतुक, शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी का शब्द सुमन से स्वागत किया l
विद्यालय के प्रबंधक डॉ सतीश गुप्ता, अध्यक्ष डॉ राजेंद्र तिवारी, बी. के. राजेश्वरी बहन, राजेन्द्र नागाइच, सानू खान, राजेश कुमार वर्मा, आदि ने अपने प्रस्तुत किए l अन्य गणमान्य - श्री राजेन्द्र सक्सेना, गौरैया दायी के महंत घनश्याम दास नागा जी महाराज, सुरेश चंद्र तिवारी, लाल दीवान यादव, नसीम मीडिया के पत्रकार बंधु श्री सन्तोष कौशिक, श्याम जी तिवारी, मोहन तिवारी आदि उपस्थित रहे l बच्चों का साँस्कृतिक कार्यक्रम लोगों को मंत्र मुग्ध करने वाला था l सरस्वती स्तुति विद्यालय के विद्वान शिक्षक दीप चंद्र चतुर्वेदी द्वारा प्रस्तुत किया गया l सभी के प्रति आभार एवं धन्यवाद अध्यक्ष जी ने ज्ञापित कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की lकार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता मोतीलाल अहिरवार ने किया l कार्यक्रम सफल एवं सुनियोजित रहा l अंत में बच्चों, आगंतुकों एवं अभिभावकों आदि को मिष्ठान वितरित किया गया l