सम्बाददाता:नरेंद्र रावत
सिद्धार्थनगर- उत्तर प्रदेश में जब से योगी की सरकार आई तब से लोगो के लिए नित नई नई योजना और और सुबिधाये जनता को उपलब्ध करवाने का कार्य कर रही जिले की जनता के लिए जनप्रतिनिधि भी भागदौड़ लगाकर जिले के लोगो के लिए आवश्यकता की सुबिधाये सरकार से लेकर उसका लाभ जनपद वासियो को देने का काम कर रहे है इसी कड़ी में आज जिले के लोकप्रिय सांसद जगदम्बिकापाल ने आज अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर जिले के लोगो को स्वास्थ्य सुबिधा देने की एक मिसाल कायम की है जिसमे मेदांता गुणगांव,एम्स दिल्ली,के जी एम यू लखनऊ के विशेषज्ञ डॉक्टर को जिले के पांचों तहसील में 26,27,28 को बुलाकर लोगो का मुफ्त इलाज और दवा देने की सुबिधा का कार्यक्रम किया जाएगा इस मौके पर सांसद ने कहा कि जीके में मेडिकल कॉलेज है लेकिन अभी यहाँ विशेषज्ञों की कमी ही जिससे लोगो गोरखपुर जाना पड़ता है लेकिन इन तीन दिनों में लोगो के लिए बेहतर विशेषज्ञ से इलाज मिलने से काफी हद तक लोगो को अपने इलाज में सुबिधा मिलेगी उन्होंने कहा कि हम सरकार के शुक्रगुज़ार है जिन्होंने ऐसी मुहिम चलाई।