Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

चित्रकूट:मतदाता दिवस के अवसर पर डीएम ने छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथ।

सम्बाददाता: पंकज तिवारी


14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने आज चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में जेपी इंटर कॉलेज, चित्रकूट इंटर कॉलेज, ज्ञान भारती इंटर कॉलेज, जेएम पब्लिक आवासीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए भारत की मैप का अवलोकन किया।
तत्पश्चात मतदाता दिवस के अवसर पर अतिथियों का कैंप व बैच लगाकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने मतदाता दिवस के अवसर पर सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई।
 तत्पश्चात जिलाधिकारी ने राजकीय बालिका विद्यालय, चित्रकूट इंटर कॉलेज चित्रकूट व जेपी इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा बनाए गए रंगोली का भी अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह व स्वीप योजना अंतर्गत चित्रकूट इंटर कॉलेज चित्रकूट में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। चित्रकूट इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किय। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने 80 वर्ष की ऊपर मतदाताओं व दिव्यांग मतदाताओं व न्यू वोटर को कैप व बैच लगाकर सम्मानित किया। तत्पश्चात मतदाता पुनरीक्षण सूची में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बूथ लेवल अधिकारी को भी स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने रंगोली, चित्रकला, मेहंदी प्रतियोगिता में आए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किये, जिलाधिकारी ने मतदाता दिवस के अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं कहा कि आप लोग रंगोली, नुक्कड नाटक, संगीत व चित्रकला के माध्यम से मतदाता दिवस पर प्रेषित किए। कलाकार निर्वाचन के मौके पर केंद्र व राज्य निर्वाचन का मतदाता जागरूकता का प्रचार के माध्यम से करते हैं। चुनाव में आप लोगों का महत्वपूर्ण योगदान होता है उन्होंने कहा कि देश में 140 करोड़ की संख्या है ऐसी स्थिति में शांति ढंग से चुनाव होता है केंद्र और राज्य सरकार की मशीनरी लगी रहती है
चित्रकूट में 25 हजार नए मतदाताओं में महिलाओं व नए मतदाताओं को जोड़ा गया है आप लोग मतदान के अवसर पर बढ़-चढ़कर के भाग ले। उन्होंने कहा कि अपने मन की सरकार को चुने भारत को विश्व का नंबर वन बनाएं।
 तत्पश्चात जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
 इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बंदिता श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, चित्रकूट इंटर कॉलेज चित्रकूट के प्राचार्य रणवीर सिंह चौहान, नायब तहसीलदार कर्वी मंगल यादव, स्वीप आइकॉन मैयादीन पटेल व शंकर लाल गुप्ता, संचालक सुरेश प्रसाद ने किया, सांस्कृतिक कार्यक्रम का साज व सज्जा में लालमन, डॉक्टर आलोक शुक्ला, सभासद शंकर यादव सहित शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe