सम्बाददाता: राजेश कुमार पाण्डेय
बाल्मीकिनगर स्थित बिहार महिला स्वाभिमान बटालियन के समादेष्टा सह बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव का स्थानांतरण के उपरांत, रविवार के शाम महिला स्वाभिमान बटालियन परिसर में भव्य रूप से विदाई समारोह का आयोजन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बिदाई दी गई। इस विदाई समारोह में महिला जवानों द्वारा समादेष्टा को उपहार दे कर सम्मानित किया गया। वहीं पुरुष जवानों द्वारा मोमेंटम दे कर तथा फूल माला पहना कर नम आंखो से भव्य रूप से विदाई दी गई। बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक बगहा विगत नौ माह से महिला स्वाभिमान बटालियन बाल्मीकिनगर के अतिरिक्त प्रभार में थे। इस मौके पर उपस्थित बटालियन के एएसपी कामिनी बाला ने उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि समादेष्टा श्री जाधव के कार्यकाल में हम सभी कर्मियों को काफी कुछ सीखने को मिला। साथ ही उन्होंने कहा कि अतरिक्त प्रभार के बाबजूद हमारे सभी कार्यों के निष्पादन सहित महिला जवानों को अपने कार्य में निपुण होने के लिए वे प्रेरित करते रहे। जिसके फलस्वरूप हमारी महिला जवान तीर अंदाजी के चयनित हुई हैं। जो हमारे बटालियन के लिए गर्व की बात है। वहीं समादेष्टा श्री जाधव ने अपने संबोधन में कहा की अतरिक्त प्रभार में होने के कारण बटालियन को ज्यादा समय नहीं देने के बाबजूद कर्मियों का भरपूर सहयोग मिलने से संबंधित सभी कार्यों का निष्पादन ससमय किया गया। साथ ही उन्होंने सभी जवानों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहने की बात कही। इस मौके पर अवर पुलिस निरीक्षक रमा शंकर पांडेय, उमेश पासवान, सहायेक अवर निरीक्षक रवि राम, वीरेंद्र मिश्रा, कन्हैया राय, जवाहर पाण्डेय, मुरारी कुमार, रमेश साह सहित महिला व पुरुष अधिकारी और जवान मौजूद रहे।