Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बगहा: शहर के विभिन्न क्षेत्रों में राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारी उत्साह जगह-जगह निकाली गई राम झाकियां।

सम्बाददाता: राजेश कुमार पाण्डेय 





पश्चिम चंपारण जिले से स्टे बगहा के विभिन्न क्षेत्रों में राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर तथा देहातों श्री राम प्रभु की जय जय कारों से गूंज उठा बगहा के विभिन्न चौक चौराहे पर शोभा यात्रा में महिला श्रद्धालु से लेकर छोटे छोटे बच्चे जय श्री राम का नारा लगा रहे थे।

प्राप्त जानकारी अनुसार स्वेत मणि सिंह (तुषार सिंह) भाजपा नेता ने कहा कि आज वो शुभ दिन आ गया जो मेरे प्रभु राम लल्ला अयोध्या में विराजमान हुए हैं और इतना खुशी का पल है की कहना मुश्किल है और सबसे ज्यादा मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देता हूं कि अगर हमारे देश में जबतक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री रहे तभी हर मुश्किल काम भी आसान हो जाएगा और इन्ही शब्दों के साथ एक जयकारा लगाते हुए कहा कि जय श्री राम।

बगहा पुलिस जिला प्रशासन के द्वारा काफी मुस्तैद से ड्यूटी कर रहे थे साथ ही शोभा यात्रा में महिला तथा बच्चों ने कड कडती ठंड में बड़ी उल्लास के साथ रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक शुभकामनाएं जनता के बीच तकत था विजय ध्वज फहराया गया ऐसा घर आंगन नही होगा जिस पर ध्वजा नहीं फहराया गया तथा राम बारात में बैंड बाजे डीजे के गांव से लेकर शहर तक भ्रमण किया गया तथा पुलिस व्यवस्था की भी सभी जगह शांतिपूर्ण ढंग से शोभा यात्रा निकाली गई

वहीं भाजपा के नेता के नेतृत्व में श्री राम मंदिर से बंद तथा डीजे के साथ तथा महिला बच्चों के साथ हजारों की संख्याओं में टप्पल कस्बा में आज राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा शहरमनोरम की जय जयकारों से गूंज उठा तो बगहा जिला प्रशासन ने भी अपनीपूर्ण भूमिका निभाते हुए सभी जगहपुलिस फोर्स की भी काफी व्यवस्था कर रखी थी तथा शोभा पूर्ण रूप से समापन कराया गया तो भाई भाजपा नेता तुषार सिंह ने बताया कि ये शोभा यात्रा बगहा पुलिस जिला से लेकर मेहुरा पंचायत तक जुलूस जायेगा और इस यात्रा में काफी महिला तथा बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लियातथा हजारों की संख्याओं में लोग कड़कती ठंड में बाहर निकले तथा राम जी के जयकारों से यह कार्य लगाते हुए सड़कों पर नजर आए।

शोभा यात्रा के बाद प्रसाद वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमे राज्य सभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे, विधायक राम सिंह के साथ कई गणमान्य कार्यकता उपस्थित थे।



Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe