सम्बाददाता: पंकज तिवारी
मानिकपुर रीता सिंह ने ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में दो घण्टे मे गुमशुदा बालकों को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द*
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में गुमशुदा/अपहृतों की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर रीता सिंह तथा उनकी टीम द्वारा दो घण्टे के अन्दर गुमशुदा बालकों को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। उल्लेखनीय है कि बीते दिन शुक्रवार को सीमा पत्नी लक्ष्मण व श्रीमती रीता पत्नी सुखराज निवासीगण सकरौंहा थाना मानिकपुर चित्रकूट द्वारा समय करीब शाम 05 बजे सूचना दी कि उनके लड़के क्रमशः अमर उम्र 10 वर्ष व संजय उम्र 06 वर्ष घर से कहीं चले गये हैं जो खोजने के बाद भी मिल नहीं रहे। इस सूचना का त्वरित संज्ञान लेते हुये प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर स्वयं अपनी टीम के साथ बालकों को खोजने निकली तथा उनकी अथक मेहनत के बाद दोनों बालकों को समय करीब शाम 07 बजे सकुशल बरामद कर थाना मानिकपुर में लाकर उनकी माताओं के सुपुर्द किया गया। बालकों को पाकर उनकी माताओं के चेहरे पर लौटी मुस्कान एवं पुलिस की सक्रियता के लिये पुलिस का धन्यवाद प्रकट किया।
*बरामदगी करने वाली टीमः-*
प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर रीता सिंह, आरक्षी संजय सिंह यादव, आरक्षी रामकेश कुशवाहा