सम्बाददाता:एम एस वर्मा, मनोज कुमार (6397329270)
दीपक,गुब्बारों एव झालरों से पटा नगर
जसवंतनगर/इटावा
अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन नगर मे
भगवान श्री राम की भव्य शोभा यात्रा रामलीला तिराहे से निकाली गईं, जो भारतीय जनता पार्टी भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं अन्य संगठनों के सहयोग से भारी भीड़ के साथ निकाली गईं
इस शोभा का प्रारम्भ, जसवंतनगर के युवाओ द्वारा बहुत जोर शोर से किया गया। यात्रा के आयोजक अमित मिश्रा ने बताया कि 500 वर्षो की तपस्या सफल हुई है।
इस यात्रा मे विष्टिट अथिति सह विभाग संघचालक के राम नरेश शर्मा व पूर्व प्रत्याशी विवेक शाक्य ने आरती कर श्री राम शोभा यात्रा को प्रारंभ किया । नगर-नगर शोभा यात्रा में विराजित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की आरती कर नगरवासियों ने आशीर्वाद प्राप्त किया,डीजे की धुन में बज रहे भजन राम आये है। पर युवाओ में जोश दिखा रास्ते भर एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम के जयघोष के साथ युवा आगे बढ़ रहे थे। शोभा यात्रा में जब सैकड़ो की संख्या में राम भक्त केसरिया पताका लेकर जब नगर की सड़कों से निकले तो पूरा माहौल राममय हो गया द्वार-द्वार आये श्री राम शोभा यात्रा पर स्थानीय लोगो ने पुष्प की वर्षा की साथ ही लोगो ने जगह-जगह भण्डारे लगाकर राम भक्तों को पूड़ी सब्जी ,कही खीर तो समोसे मिठाईयां खिलाकर राम भक्तों का स्वागत किया।इसीक्रम मे नगर मे स्थित सीताराम मंदिर पऱ अखण्ड रामायण पाठ, सुंदरकाण्ड पाठ कर प्रसाद वितरित किया गया. केवल मंदिर भी यही कार्यक्रम हुआ. नगर की गणेश समिति नें भी इसी प्रकार के आयोजन किये.
इस अवसर पर ललित कुशवाह, शांतनु सिंह,श्याम पंडित,अनुज बाथम,विष्णु कुशवाह,अर्पित मिश्रा,हर्ष गुप्ता ,प्रशांत चौरसिया,विवेक यादव,रोहित वर्मा ,राम मिश्रा, सौर्य गुप्ता ,अनुप गुप्ता , आर्यन कुशवाह आदि मौजूद रहे।
थाना परिसर मे स्थति मंदिर पऱ भी अखण्ड रामायण और सुन्दर कांड का पाठ किया गया. जिसमें पूजा अर्चना, हबन आदि थाना प्रभारी कपिल दुबे, व सभी थाना स्टाफ ने की.
इस अवसर पऱ क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान, उपनिरीक्षक मनोज कुमार धामी, संतकुमार आदि ने मौजूद रहकर बड़ी संख्या मे आये भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया गया. इस तरह से पूरा नगर और देहात भी राम मय होने का अहसास करा रहे थे.
ग्रामीण क्षेत्रो मे ग्राम गारम पुर के अमित दुबे पूर्ब जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद ने भी अपने मंदिर पऱ अखण्ड रामायण ब सुन्दर कांड का पाठ कराया.. एवं समापन के वाद जबरदस्त भंडारा भी कराया गय
शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था चाक चौवन्द थी. कोई समस्या नहीं थी.