Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

आलोट:अवैध रूप से बने गोदाम से आमजनों को होती परेशानी

 सम्बाददाता: डॉ सुनील चोपड़ा




आलोटनगर के वार्ड क्रमांक 2 भांबीपुरा के रहवासीयों ने वार्ड मे बने गोदाम के कारण होने वाली परेशानी को लेकर उन्होंने मंगलवार को तहसीलदार सोनम भगत को एक आवेदन पत्र दिया है। जिसमें वैध-अवैध रुप से बने गोदाम की जांच करने एवं भारी वाहनों की आवाजाही पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है। 

     वार्ड वासियों व्दारा प्रस्तुत आवेदन के माध्यम से बताया कि वार्ड में अवैध रूप से गोदाम बने हुए है जो हमारे लिए समस्या का कारण बने हैं, क्योंकि गोदाम पर आयेदिन बड़े लोडिंग वाहनों आते-जाते है ऐसे में अनहोनी होने का भय बना रहता है क्योंकि रास्ते में बच्चें खेलते है। इसलिए रहवासी इलाके में होकर गूजरने वाले वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जावें। 

     आवेदन पर तहसीलदार ने हल्का पटवारी को मौका मुआयना करने का निर्देश दिया है ।



Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe