सम्बाददाता: आशीष सिंह राजा
हरदोई टोडरपुर विकासखंड क्षेत्र के कई मार्ग जर्जर हालत का शिकार है जहां सरकार कह रही है कि गड्ढे मुक्त सड़के हैं लेकिन यहां क्षेत्र में कई ग्राम पंचायतों की सड़के जर्जर हालत में हैं जैसे सिकंदरपुर बाजार से खेरिया मार्ग लगभग 2 किलोमीटर कई वर्षों से खड़ंजा जर्जर हालत में है जिसके बीच में छोटी पुलिया पुरानी होने से क्षतिग्रस्त हो चुकी है यहां के ग्रामीण बाजार व रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ग्राम पंचायत उमरौली से पीले महुआ उच्चवल तक लगभग 8 किमी. तक सड़कों पर गहरे गड्ढों से आमजन मानस परेशान है टोडरपुर से सलेमपुर राय तक लगभग 3 किलोमीटर तक गड्ढों की भरमार है सलेमपुर राय के गांव की हर गली कीचड़ युक्त में तब्दील हो गई दो दो फिट के गहरे गड्ढों के चलते दो पहिया चौपहिया वाहनों को ही नहीं राहगीरों को पैदल चलने में भी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है वहीँ ग्राम पंचायत कोठिला से सुरजीपुर गांव तक लगभग 3 किलोमीटर जर्जर हालत में तब्दील हो गई वा कोठिला से कोडरा सरैया जाने वाला रोड लगभग 2 किलोमीटर के दायरे में है जो कि गड्ढों में तब्दील हो चुका है बीच में वर्षों से पुलिया टूट जाने से ग्रामीणों का निकलना पूरी तरीके से बंद हो चुका है यहां के ग्रामीणों को लगभग 5 किलोमीटर का चक्कर लगाकर कोठिला गांव आना पड़ रहा है ऐसी ही कई ग्राम पंचायतें हैं जिनकी सड़के गड्ढों में तब्दील हो गई हैं अनहोनी घटनाओं का शिकार हो रहे ग्रामीण अत्यधिक सडकें क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण जनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सड़कों के बदहाल स्थिति होने के कारण आमजन ठोकरें खाने पर विवश है