Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

हरदोई: हूटर लगती पुलिस की गाड़ी ने किया ऐसा काम गरीब, बुजुर्गों की आँखों में आ गये खुशी के आंसू

सम्बाददाता: आशीष सिंह राजा 





पिहानी के पुलिस व वाॅलिटियर्स का सराहनीय कार्य योगी सरकार के मनसा अनुकूल कस्बे व ग्रामीण इलाके के 200 असहाय व गरीब लोगों को कम्बल व 150 स्वेटर पिहानी पुलिस व वॉलिंटियर्स ने घर-घर जाकर बांटे। हूटर लगती पुलिस की गाड़ी अपने दरवाजे पर देख, बुजुर्गों में खुशी के आंसू आ गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मदास सिद्धार्थ से वृद्ध दयाराम ने कहा कि जुग जुग जियो मेरे लाल, आज तक कोई भी सहायता देने दरवाजे पर नहीं आया। उप निरीक्षक अरविंद कुमार ,हेड कांस्टेबल पवन सिंह ,राजेंद्र यादव, जितेंद्र कुमार महिला कांस्टेबल सपना गरीबों को स्वेटर का कंबल बांटे । कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ ने कस्बे के निकट कर्बला के पास



वृद्ध महिला को आटा चावल ,दाल, शक्कर, तेल व अन्य खाद्य सामग्री के साथ आर्थिक रूप से भी मदद की। इस वृद्ध महिला के न तो बेटे हैं न लड़कियां और न ही खेती और न घर। सड़क किनारे झोपड़ी डालकर गुजारा कर रही है। अभी कुछ दिन पहले इसके एकलौता पुत्र की मौत एक्सीडेंट में हो चुकी है । पुलिस ने बस स्टैंड पर भी असहाय है वगरीब लोगों को कंबल वितरित कर मानवीय चेहरा प्रस्तुत किया है।पुलिस के अमानवीय चेहरों के तो कई मामले आपने देखे होंगे, लेकिन पिहानी में पुलिस की जिंदादिली दिखी। जिसमें पुलिस गरीब और बेसहारा लोगों के लिए मददगार बन कर सामने आई है।हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का सामना कर रहे पटरियों पर रह रहे गरीबों को पुलिस ने कंबल बांटकर अपनी जिंदादिली का परिचय दिया। खास बात यह है कि पुलिस ने ये कंबल वॉलिंटियर्स व के सहयोग से वितरित किए हैं।जो भी पालीथीन या फटे पुराने गुदड़े में लिपटा सोता हुआ दिखा पुलिस ने उसे कंबल से ढक दिया। पुलिस का कहना है कि लोगों को गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर वॉलिंटियर्स व समाजसेवी जोगराज सिंह, सुधीर गुप्ता, सिमोर पूर्व प्रधान कासिम, शैलेंद्र, राजू सरदार,आदि लोग मौजूद रहे.




ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe