सम्बाददाता: पंकज तिवारी
लूट के माल व अवैध शस्त्र के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में एसओजी एवं थाना मारकुण्डी की संयुक्त टीम ने लूट की घटना का सफन अनावरण करते हुये 02 अभियुक्तों को लूट के माल के साथ गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार/गुरुवार जनवरी की रात्रि में कस्बा मारकुण्डी में ममता गुप्ता पत्नी स्व0 रमाकान्त गुप्ता निवासी मारकुण्डी बाजार थाना मारकुण्डी जनपद चित्रकूट के घर में स्थित जनरल स्टोर की दुकान में अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादिया के साथ मारपीट
कर नगदी सहित दुकान का सामान लूट लिया गया था। घटना के सम्बन्ध में थाना मारकुण्डी में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुये घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष मारकुण्डी व एसओजी प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। मुकदमें की विवेचना, पतारसी-सुरागरसी के क्रम में मंगलवार को थानाध्यक्ष मारकुण्डी एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की सूचन पर ग्राम भेड़ा कोलान स्थित गौशाला के पास से प्रकाश में आये अभियुक्तगण कल्लू पठान उर्फ छपरी पुत्र इशाद पठान, मनीष मौर्य पुत्र मुकेश मौर्य निवासीगण मुहल्ला नई बस्ती थाना मऊरानीपुर जनपद झांसी को गिरफ्तार कर लिया तथा 02 व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भाग गये। अभियुक्त कल्लू पठान उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा अभियुक्त मनीष मौर्य उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद चाकू लोहा नाजायज के साथ अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 12500/- रुपये व 01 जोड़ी पायल सफेद धातु, चड़्डी 04 नग, अंगौछा 04 नग, बिन्दी 05 डिब्बी, साबुन नहाने वाला 05 नग, पाउडर 01 डिब्बा व 02 अदद मोबाइल स्वयं के बरामद हुये। मौके पर उपस्थित आयी वादी मुकदमा द्वारा अपनी दुकान से लूटे गये सामान की पहचान भी की गयी। पूंछतांछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण ने बताया कि हम दोनों अपने अन्य दो साथियों के साथ बीते बुधवार/गुरुवार जनवरी की रात्रि में कस्बा मारकुण्डी बाजार में एक महिला के घर में स्थित दुकान में मध्य रात्रि में लूटपाट की थी तथा लूट में मिले माल को हम दोनों ने यहीं छिपा दिया था जिसे लेने आज आये थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। घटना का प्रकृति व लूट के माल की बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 394, 411 भादवि0 की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्त कल्लू पठान से बरामद अवैध तमंचा कारतूस के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 07/2024 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट व अभियुक्त मनीष मौर्य से बरामद अवैध चाकू लोहा के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 08/2024 धारा 04/25 आर्म्स एक्ट भी पंजीकृत किये गये ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
कल्लू पठान उर्फ छपरी पुत्र इशाद पठान निवासी मुहल्ला नई बस्ती थाना मऊरानीपुर जनपद झांसी, मनीष मौर्य पुत्र मुकेश मौर्य निवासी मुहल्ला नई बस्ती थाना मऊरानीपुर जनपद झांसी
*अभियुक्त कल्लू पठान का अपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 526/2019 धारा 380,411,457 भादवि0 थाना मऊरानीपुर झांसी
2. मु0अ0सं0 579/2019 धारा 399,401 भादवि0 थाना मऊरानीपुर झांसी
3. मु0अ0सं0 355/2019 धारा 380,411,457 भादवि0 थाना मऊरानीपुर झांसी
4. मु0अ0सं0 582/2019 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट थाना मऊरानीपुर झांसी
5. मु0अ0सं0 557/2020 धारा 2/3 गैगेस्ट एक्ट थाना मऊरानीपुर झांसी
6. मु0अ0सं0 06/2024 धारा 458,394,411 भादवि0 थाना मारकुण्डी चित्रकूट
7. मु0अ0सं0 07/2024 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट थाना मारकुण्डी चित्रकूट
*अभियुक्त मनीष मौर्य का अपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 06/2024 धारा 458,394,411 भादवि0 थाना मारकुण्डी चित्रकूट
2. मु0अ0सं0 07/2024 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट थाना मारकुण्डी चित्रकूट
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
*एसओजी टीमः-*
निरीक्षक एमपी. त्रिपाठी एसओजी प्रभारी, मुख्य आरक्षी जितेन्द्र, मुख्य आरक्षी नितेश समाधिया, आरक्षी राघवेन्द्र सिंह, आरक्षी रोशन सिंह, आरक्षी ज्ञानेश मिश्रा, आरक्षी रोहित सिंह, आरक्षी आशीष यादव, आरक्षी पवन राजपूत
*थाना मारकुण्डी की टीमः-*
थानाध्यक्ष मारकुण्डी मनीष कुमार, आरक्षी सतीश कुमार, आरक्षी शिवलाल शामिल रहे।