Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

बोकारो:सूबे की उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने किया झंडोत्तोलन

सम्बाददाता: विश्वकर्मा भारती



 सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन में मैदान में हुआ 75 वे. गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह का आयोजन, जिलेवासियों को दी गणतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं*


*■ 12 प्लाटूनों ने किया परेड, मुख्य अतिथि को दी सलामी एवं विभिन्न विभागों ने एक से बढ़कर एक निकाली झांकी*

:-* बोकारो के सेक्टर 12 स्थित *पुलिस लाइन मैदान में शुक्रवार को सूबे की माननीय मंत्री उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग झारखंड सरकार श्रीमती बेबी देवी* ने 75 वें. गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन किया और तीरंगे को सलामी दी। इससे पूर्व उन्होंने विभिन्न प्लाटूनों के परेड का निरीक्षण किया। 

मौके पर *पुलिस महानिरीक्षक डा. माइकल राज, उप महानिरीक्षक कोयला प्रक्षेत्र श्री सुरेंद्र झा, डीआइजी सीआरपीएफ श्री दीलीप सिंह, उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री प्रियदर्शी आलोक, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी, सीआरपीएफ के सेकेंड इन कमांड श्री नारायण बली, अपर नगर आयुक्त श्री सौरव कुमार भुवानिया, अपर समाहर्ता श्रीमती मनेका, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री ओम प्रकाश गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री नरेश रजक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती, जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मनीषा वत्स, उपायुक्त के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री कुमार कनिष्क, जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालखो, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक मो. नुर आलम, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज मणि, सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक श्री पियूष, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, डीपीएम जेएसएलपीएस श्री प्रकाश रंजन, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी पुलिस उपाधीक्षक, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सहित विभिन्न पार्टियों के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधि, शहरवासी आदि* उपस्थित थे।




*अपने संबोधन में माननीय मंत्री उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग झारखंड सरकार श्रीमती बेबी देवी ने 75 वे. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामानाएं जिलेवासियों,राज्य एवं देशवासियों को दी।* 



*■ 12 प्लाटूनों ने परेड में लिया हिस्सा* 



गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह स्थल पर परेड में कुल 12 प्लाटूनों ने हिस्सा लिया। जिसमें सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स का एक प्लाटून, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स का एक प्लाटून, झारखंड आर्म्ड पुलिस (जैप) फोर्स का एक प्लाटून, जिला सशस्त्र बल पुरूष का दो प्लाटून,डिस्ट्रिक्ट पुलिस फोर्स महिला का एक प्लाटून, होम गार्ड फोर्स का एक प्लाटून, नेशनल कैडेट कॉर्प्स बीआइवी स्कूल सेक्टर 02 का एक प्लाटून, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का एक प्लाटून,जीजीपीएस विद्यालय का एक प्लाटून, एमजीएम विद्यालय का एक प्लाटून, द पेंटा कोस्टल एसेम्बली विद्यालय का एक प्लाटून शामिल था। मौके पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा बैंड डिस्पले भी किया गया।



मौके पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्लाटूनों क्रमशः *केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स, जिला महिला पुलिस बल एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चास की अगुवाई कर रहे प्लाटून कमांडर* को माननीय मंत्री उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग श्रीमती बेबी देवी, पुलिस महानिरीक्षक डा. माइकल राज,उप महानिरीक्षक कोयला प्रक्षेत्र श्री सुरेंद्र झा, डीआइजी सीआरपीएफ श्री दीलीप सिंह, उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी,पुलिस अधीक्षक श्री प्रियदर्शी आलोक, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी. आदि के द्वारा शिल्ड देकर पुरस्कृत किया गया। 




*■ विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झांकियां* 



गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों (नगर निगम चास, बियाडा,स्वास्थ्य विभाग,मत्स्य विभाग, सहकारिता विभाग/आपूर्ति विभाग, गव्य एवं पशुपालन,कल्याण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,कृषि/एलडीएम/नाबार्ड विभाग,सड़क सुरक्षा – परिवाहन विभाग,ग्रामीण विकास विभाग,समाज कल्याण विभाग,शिक्षा विभाग,निर्वाचन विभाग,अग्निशमन विभाग,पुलिस विभाग,जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जेएसएलपीएस,नमामि गंगे आदि) ने क्रम वार अपने – अपने विभाग में संचालित योजनाओं/उपलब्धियों की झांकी निकाली। *झांकियों में प्रथम स्थान जेएसएलपीएस एवं बियाडा ने, द्वितीय स्थान जिला परिवहन पदाधिकारी एवं नगर निगम चास एवं तृतीय स्थान जिला परिषद एवं जिला समाज कल्याण विभाग* ने अर्जित किया। संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों को शिल्ड देकर पुरस्कृत किया गया। 



*■ अधिकारियों/कर्मियों/खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित*



गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह स्थल पर माननीय मंत्री उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग श्रीमती बेबी देवी,उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी,पुलिस अधीक्षक श्री प्रियदर्शी आलोक आदि ने बेहतर कार्य करन वाले पुलिस पदाधिकारी/अधिकारी/कर्मियों/खिलाड़ियों आदि को प्रशस्ति पत्र – शिल्ड देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में *एसडीपीओ चास श्री पुरषोत्तम कुमार सिंह, जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती हेमलता बुन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार सिंह, जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक श्री अमर नाथ सिंह, डीपीएमयू के बिजनेस एनालिस्ट श्री सुभाष कुमार, कार्यालय अधीक्षक समाहरणालय श्री अंबिका कुमार बाउरी, जिला विकास शाखा के राहुल कुमार त्रिपाठी, सामाजिक सुरक्षा के अजय कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के श्री आशुतोष कुमार, आपदा के उमेश कुमार, समाज कल्याण के शालिनी कुमारी, आपूर्ति के महेश प्रसाद, बियाडा के गोपाल मिश्रा,गोपनीय शाखा के निमाई चंद्र* शामिल हैं। 



*■ उपायुक्त ने गोपनीय व समाहरणालय परिसर में किया झंडोत्तोलन* 


75 वें. गणतंत्र दिवस के अवसर पर *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने गोपनीय कार्यालय एवं समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन किया और तीरंगे को सलामी दी। मौके पर *सभी वरीय अधिकारी/कर्मी आदि* उपस्थित थे।



पुलिस अधीक्षक कार्यालय में *पुलिस अधीक्षक श्री प्रियदर्शी आलोक* ने झंडोत्तोलन किया। *उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी.* ने अपने आवासीय परिसर में झंडोत्तोलन किया। *अपर नगर आयुक्त श्री सौरव कुमार भुवानिया* ने अपने कार्यालय परिसर में एवं *अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री ओम प्रकाश गुप्ता* ने अपने गोपनीय कार्यालय परिसर,अनुमंडल कार्यालय चास,बाजार समिति चास में झंडोत्तोलन किया। 


बेरमो चिल्ड्रेन पार्क में *अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री शैलेश कुमार* ने झंडोत्तोलन किया।


बोकारो परिसदन में *नजारत उप समाहर्ता श्री कुमार कनिष्क* ने झंडोत्तोलन किया। 


इसी तरह सभी *प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में बीडीओ/सीओ ने झंडोत्तोलन* किया




ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe