Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

इटावा/जसवंतनगर:उच्च शिक्षा ग्रहण कर अभिभावको के साथ देश का मान बढाये युवा: शिवपालसिंह यादव।

 सम्बाददाता: एम एस वर्मा, मनोज कुमार (6397329270)



शिक्षक अभिभावक संम्मेलन में शिवपाल ने किया मेधावी व खिलाड़ी छात्र छात्राओ को पुरूस्कृत

जसवंतनगर।छात्र छात्राये अनुशासित होकर उच्च शिक्षा ग्रहण करके अपने अभिभावको के साथ देश सेवा के भागीदार बने, बिना अनुशासन के शिक्षा का कोई महत्व नही रह जाता है इसलिये शिक्षा के साथ अनुशासन होना वेहद जरूरी है।

उक्त बात बुधवार को नगर के हिन्दू विद्यालय इंटर कालेज के शिक्षक-अभिभावक संम्मेलन को संम्बोधित करते हुये सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं स्थानीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कही। श्री यादव ने कहा कि उक्त कालेज का अनुशासन के मामले में अपना एक अहम स्थान है

जिसे कायम रखना जरूरी है। श्री यादव ने कहा कि हम चाहते है कि इस कालेज के छात्र छात्राये बेहतर शिक्षा प्राप्त करके देश सेवा के लिये उच्च पदो पर पहुंचे।


जिस क्षेत्र में आपकी रूचि हो उस क्षेत्र को ही चुने जिससे आपका हमेशा आत्म विश्वास बढता रहे। श्री यादव ने कालेज के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद यादव के द्वारा हर क्षेत्र में कालेज का नाम बढाने तथा उनके अनुशासन की जमकर सराहना की। कार्यक्रम के अध्यक्ष डा0 अजंट सिंह यादव ने कहा कि इस कालेज ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनायी है, जिसके चलते ही प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद यादव को राष्ट्रपति पुरूस्कार से नवाजा गया है, कालेज के प्रति उनकी कडी मेहनत को हमेशा याद रखा जायेगा।

संम्मेलन से पूर्व कालेज प्रागंण में बने प्रबंन्धक कक्ष का लोकार्पण शिवपाल सिंह यादव एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष आदित्य यादव के द्वारा किया गया।कालेज के मेधावी छात्र छात्राओ व खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिये मुख्य अतिथि शिवपाल सिंह यादव के द्वारा पुरूस्कृत किया गया। कॉलेज के पूर्व छात्र जो उच्चस्थ पदों पर आसीन होकर देश सेवा दे रहे हैं उनको सम्मान से नवाजा गया।



राष्ट्रीय कबड्डी टीम में चयनित ऋषि कुमार को साइकिल,कबड्डी,खो खो,एथलेटिक्स में प्रदेश स्तर पर नाम करने वाले खिलाड़ी खुशबू,रीना,बबीता,रुचि अर्चना,स्वाती,मनोज और राज्य स्तर बाल वैज्ञानिक इंस्पायर अवार्डी कुo नेहा मंडल स्तरीय बाल वैज्ञानिक ऋषभ कुमार,नमन,अनिरुद्ध,कुo राखी,गौरांग,गौरव ,साहिल को पुरस्कृत किया गया।

कालेज के छात्र छात्राओ द्वारा स्वागत गीत, दहेज आदि को लेकर शानदार प्रस्तुति दी गयी जिसकी जमकर सराहना की गयी।प्रधानाचार्य समेत कालेज स्टाफ ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। अंत में प्रबंधक राहुल गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।संचालन शिक्षक राधा कृष्ण कठेरिया ने किया।



यह रहे मौजूद

एडीआईओएस मुकेश यादव, प्रोo बृजेश यादव,प्रबंधक राहुल गुप्ता, प्रधानाचार्य संजय शर्मा, अनुज प्रताप यादव उमेश यादव, जगदीश यादव, डॉ वंदना मिश्रा, डॉ अमिता यादव, करतार सिंह, शिवकुमार यादव, शिव प्रकाश त्रिपाठी,मनोरमा रानी आदि जिले भर के प्रधानाचार्य, सपा जिलाअध्यक्ष प्रदीप शाक्य, अनिल प्रताप यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज यादव मोंटी, विधायक प्रतिनिधि ठाo अजेंद्र सिंह गौर व विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू,जितेंद्र यादव,मोना जिला सचिव,पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण संखवार, एडवोकेट भुजवीर सिंह यादव,राजीव यादव,हांजी मोहम्मद अहसान, राजीव माथुर,हाजी सलीम, राजपाल यादव, डॉक्टर धर्मेंद्र , डॉ पुष्पेंद्र पुरवार डॉ स्वराज प्रकाश श्रीवास्तव, राशिद सिद्दीकी, रामवीर यादव , ऋषिकांत चतुर्वेदी,गोपाल गुप्ता,प्रबंध तंत्र के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय अभिभावक मौजूद रहे।





ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe