सम्बाददाता: एम एस वर्मा,मनोज कुमार (6397329270)
जसवंतनगर: सोशल मीडिया पर समस्त छात्र युवा, पटना, बिहार द्वारा रेल चक्का जाम की घोषणा के बाद जसवंतनगर स्टेशन शनिवार को पूरी तरह से पुलिस छावनी बनी रही बेहद एहतियात के साथ सभी ट्रेनों को परिचालित किया जा रहा था।
क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान के नेतृत्व में जीआरपी समेत स्थानीय पुलिस बल मुश्तैदी से रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर डटे रहे।
सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने बताया कि सहायक लोको पायलट टेक्नीशियन तथा आफ में रिक्तियां बढ़ाने रेलवे के सभी खाली पदों पर बहाली निकालने, रेलवे में परीक्षा और बहाली संबंधी कैलेंडर जारी करने, आयु सीमा में 5 वर्षों की छूट देने तथा रेलवे का निजीकरण बंद करने जैसी मांगो को लेकर सोशल मीडिया पर रेल चक्का जाम की घोषणा के बाद अत्यतन जसवंत नगर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था खड़ी कर दी गई थी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।
घोषणा के अनुसार सुबह 10 बजे से रेल रोकने की बात कही गई थी लेकिन छात्रों अथवा अभ्यर्थियों का कोई जत्था रेलवे स्टेशन के आसपास भी नहीं फ़टका।