सम्बाददाता: आराध्य जैन
जसवंतनगर:अध्यात्म योगी आचार्य "आदित्य सागर" महाराज के सानिध्य में 28 जनवरी से प्रारंभ हो रहे पंचकल्याणक एवं वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां जोरों शोरों से प्रारंभ हो गई हैं।
इसी क्रम में आज जैन मंदिर में स्थापित होने के लिए तीर्थंकर आदिनाथ और विधिनायक नेमिनाथ भगवान की मूर्तियां नगर में पुरानी सेंट्रल बैंक से भव्य जुलूस के साथ जैन समाज के लोगों जयकारों के साथ अगवानी करते हुए उन्हें "शौरीपुर नगरी" स्थल तक ले गए।
इस जुलूस में समस्त जैन समाज ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए पूरे रास्ते श्री जी की भव्य अगवानी की।
भगवान के जय घोष चारों ओर गूंज रहे थे। महिलाओं के साथ साथ बच्चों ने भी उत्साह के साथ खूब जोश से जुलूस में हिस्सा लिया।
दोनों ही तीर्थंकरों की प्रतिमाएं बहुत ही आकर्षित एवं मनमोहिनी थी। एक टक जैन श्रद्धालु श्री जी को निहारत देखे गए। इस जुलूस में आचार्य आदित्य सागर महाराज का पावन सानिध्य रहा। उनके ही नेतृत्व में श्री जी को जैन मंदिर लाया गया वहां मुनिसंघ के साथ-साथ पवित्र भैया व और भी विद्वानों ने श्री जी को निहारा।
आपको बताते चलें यह दोनों ही प्रतिमाएं "शिवकांत जैन- आराध्य जैन" परिवार द्वारा इस पंचकल्याणक महोत्सव मैं प्रतिष्ठित होने लाई गई है। जुलूस की स्वागत व्यवस्था मोहित जैन, रजत गुप्ता, मुकेश गुप्ता, आर्यन गुप्ता आदि ने बड़े अच्छे ढंग से संभाली। कार्यक्रम में अनुपम जैन, अंकुर जैन, राजकमल जैन, आशीष जैन, एकांश जैन, अंकित जैन, मनोज जैन, सचिन जैन, निकेतन जैन, अनुभव जैन, चेतन जैन, सौरभ जैन, प्रखर जैन, सम्यक जैन, मणिकांत जैन, नीरज जैन, तन्मय जैन आदि समस्त जैन समाज मौजूद रहा।