सम्बाददाता : अमित कुमार सिंह
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने 30 बिंदुओं पर की थानेदारों की समीक्षा। मेंहनाजपुर थाने के प्रभारी प्रदीप कुमार मिश्रा का पहला स्थान मिला।
दिसंबर 2023 में 30 बिंदुओं पर थानों और सीओ सर्किल की समीक्षा की जा रही है। इस समीक्षा के तहत 30 बिंदुओं पर अंक प्रदान कर थानों को रैंकिग दी जाती है। इसमें प्रार्थना पत्र, IGRS, FIR पंजीकरण, घटना अनावरण, अपराधियों की गिरफ्तारी, वारंटी गिरफ्तारी, त्रिनेत्र एप्प में अपराधी का डाटा फीड करना, गुंडा एक्ट में कार्यवाही इत्यादि के घनात्मक अंक और आम जन से दुर्व्यवहार, भ्रष्टाचार की शिकायत, अपराधी के फरार रहने, समन तामील न करने इत्यादि के ऋणात्मक अंक दिए गए हैं। इस समीक्षा के माध्यम से सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाता है जबकि जहां कुछ कमियां रह गई उन्हें सुधारने का मौका दिया जाता है। एसपी की इस प्रक्रिया से सरायहनीय कार्य करने वाले थानेदारों का हौंसला बढ़ता है जिससे और लोग अच्छा काम करने के लिए प्रेरित होते हैं।
माह दिसम्बर 2023 के विजेता
प्रथम स्थान: थाना प्रभारी प्रदीप कुमार मिश्र व समस्त पुलिसकर्मी थाना मेंहनाजपुर
द्वितीय स्थान: तत्कालीन थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार सिंह व समस्त पुलिसकर्मी थाना जहानागंज
तृतीय स्थान: थाना प्रभारी बसन्त लाल व समस्त पुलिसकर्मी थाना बिलरियागंज।
उपरोक्त सभी को पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रॉफी के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। अंतिम 03 स्थान पर रहे थाना तहबरपुर, दीदारगंज व देवगांव के थाना प्रभारियों को चेतावनी के साथ 30 दिवस के अन्दर सुधार हेतु निर्देशित किया गया।