Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बोकारो:बोकारो डीसी – एसपी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण*

 सम्बाददाता: विश्वकर्मा भारती



बीएसएल प्रबंधन द्वारा हाफ मैरेथान के रूट चार्ट का भी लिया जायजा*

================================

*बोकारो :-* रविवार 28 जनवरी को होने वाली *झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (जेजीजीएलसीसीई) – 2023* को लेकर *डीसी श्री कुलदीप चौधरी एवं एसपी श्री प्रियदर्शी आलोक* ने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा की तैयारी का जयाजा लिया।


केंद्राधीक्षकों से परीक्षार्थियों के बैठने आदि की व्यवस्था की जानकारी ली। जानकारी हो कि, जिले में परीक्षा को लेकर *कुल 57 परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें कुल 28,500 परीक्षार्थी* शामिल होंगे। 


वहीं, बीएसएल प्रबंधन द्वारा रविवार को ही प्रस्तावित *हाफ मैराथन को लेकर रूट* का जायजा लिया। परीक्षार्थियों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो इसको लेकर डीसी – एसपी समेत अन्य पदाधिकारियों ने *कुमार मंगलम स्टेडियम, सेक्टर फोर स्थित गांधी चौक, पत्थरकट्टा चौक, बोकारो निवास, सेक्टर पांच हटिया ,टीवी टावर आदि* का जायजा लिया। 


साथ ही, *ट्राफिक डीएसपी श्रीमती पूनम मिंज, सिटी डीएसपी श्री कुलदीप कुमार आदि को जरूरी दिशा – निर्देश* दिया। डीसी – एसपी ने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसको लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखें।


मौके पर *अपर नगर आयुक्त चास श्री सौरव कुमार भुवनिया, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री ओम प्रकाश गुप्ता, जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्री राहुल भारती, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक मो. नूर आलम, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री कुमार कनिष्क, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार आदि उपस्थित सभी को द्वय पदाधिकारियों ने जरूरी दिशा – निर्देश* दिया। 

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe