बिहारशरीफ मुख्यालय के धनेश्वर घाट मोहल्ला में विद्यापीठ पाठशाला का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में लहेरी थाने के थाना अध्यक्ष दीपक कुमार के संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि IIT-JEE और NEET की तैयारी करने वाले छात्रों को अब कोटा जाने की आवश्यकता नहीं है। कोटा की पढ़ाई अब बिहारशरीफ में भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि विद्यापीठ पाठशाला में अनुभवी शिक्षकों द्वारा उच्च गुणवत्ता की शिक्षा दी जाएगी। संस्थान के संचालक शिशुपाल पटेल ने बताया कि फरवरी माह तक नामांकन कराने वाले छात्रों को 25% की छूट दी जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्यापीठ पाठशाला में छात्रों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त कक्षाएं, प्रयोगशालाएं और पुस्तकालय उपलब्ध हैं।विद्यापीठ पाठशाला के उद्घाटन से बिहारशरीफ के छात्रों को काफी लाभ मिलेगा। अब उन्हें कोटा जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वे अपने घर के पास ही उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे बिहारशरीफ शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
विज्ञापन