सम्बाददाता: मोहम्मद नसीम
समारोह के दौरान 182 जोड़ो ने थामा एक दूसरे का हाथ
हैदरगढ़ बाराबंकी
नगर पंचायत सुबेहा में शुक्लबाजार तिराहे पर स्थित खेल मैदान में शनिवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र के हैदरगढ़ , त्रिवेदीगंज सिद्धौर ब्लाक क्षेत्र से आए हुए करीब 182 जोड़ो का विवाह पूरे रीति रिवाज के साथ संपन्न कराया गया।गायत्री शक्ति पीठ हैदरगढ़ द्वारा विधिवत मंत्र उच्चारण के साथ शादी की रस्म पूरी कराई तो वही तीन मुस्लिम जोड़ो का निकाह भी संपन्न कराया गया । सामूहिक विवाह के दौरान वर वधु को उपहार के रूप में शादी का समान भेट देकर आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विदाई दी गई । इस अवसर पर भाजपा विधायक दिनेश रावत ने अपने उद्बोधन में कहा की भारत के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही सामूहिक विवाह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है इस योजना के तहत सरकार गरीब परिवार की बेटी की शादी हेतु 51 हजार रुपए अनुदान राशि के रूप में दे रही है। जिसमे 35 हजार रुपए लकड़ी के खाते में नगद भेजी जाती है और 10 हजार रूपए का समान व शेष 6 हजार रुपए कार्यक्रम समारोह की व्यवस्था में खर्च किए जाते है ।इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह ने वर वधु को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के लिए कृत संकल्पित है और विभिन्न प्रकार की जनकल्याण कारी योजनाएं प्रधान मंत्री आवास , पी एम किसान , उज्ज्वला , पेंशन योजना चलाकर हर गरीब के चेहरे पर खुशी लाने का काम कर रही है।मंडल अध्यक्ष सुबेहा रामसागर मौर्य ने भी सरकार की योजना की खूब सराहना की । इस कार्यक्रम के दौरान एस डी एम अनुराग सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी जे एन अस्थाना ने भाजपा विधायक दिनेश रावत को पुष्प गुच्छ भेट देकर स्वागत किया ।
कार्यक्रम समापन के बाद समारोह में आए हुए सभी अतिथियों को भोजन व जलपान भी कराया गया।इस मौके पर नगर अध्यक्ष देवीदीन रावत , अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार खरवार , नगर अध्यक्ष हैदरगढ़ आलोक तिवारी,हैदरगढ़ त्रिवेदी गंज ,सिद्धौर ब्लाक के खंड विकास अधिकारी ,जिला समाज कल्याणअधिकारी,एडीओ समाज कल्याण हैदरगढ़ ,रणधीर सिंह प्रधान विजय कुमार सिंह, प्रधान रामकुमार सिंह, सभासद प्रदीप गुप्ता, विपिन मौर्य सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।