सम्बाददाता: नेशनल हैंड अधिवक्ता राजेश कुमार
यही मतदान से देश के हर नागरिक के अपने इसी मताधिकार के उपयोग से अपने मनपसंद सरकार चुनने का मौका मिलता है अपने इसी शक्ति से मतदाताओं अपनी ताकत दिखता है उठो जागो और जागृत हो क्योंकि देश के हर वह नौजवान हर वह बुजुर्ग और वह औरतें जो 18 साल से ऊपर है वह अपने अधिकार के प्रति जागरूक होगी आप प्रतिज्ञा लीजिए की आने वाले समय में जो भी चुनाव होगा हम लोग बढ़ चढ़कर अपनी मतदान का प्रयोग करेंगे
इसी के लिए 25 जनवरी को हर साल मतदाता दिवस मनाया जाता है मतदाता दिवस मनाने का मकसद लोगों के अंदर जागरूकता पैदा करना लोगों के अंदर अपने मतों का कैसे प्रयोग किया जाए और यह प्रतिज्ञा लिया जाता है कि हम लोग देश के भारत के नागरिक हैं और हम भी संविधान में हमें अधिकार प्रदान किया है कि अपने मन से सरकार चुने इसी अवसर पर पूरे देश में आज मतदाता दिवस मनाया जा रहा है इसी के अवसर पर बोकारो जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संतोष कुमार जी के नेतृत्व मे आज बोकारो न्याय सदन के परागण में बोकारो के तमाम न्यायिक अधिकारी ने शपथ लिए इस अवसर पर बोकारो न्यायालय के सभी कर्मचारी गण और न्यायिक अधिकारी सभी ने एक साथ विधिक प्राधिकार सेक्रेटरी सुश्री निभा रंजन लकड़ा के द्वारा शपथ दिलाई गई कि शपथ
हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आज मटता दिवस के अवसर पर बोकारो न्याय सदन में बोकारो सत्र एवं न्यायाधीश श्री संतोष कुमार जी लेबर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट न्यायमूर्ति श्री अनुज कुमार जी कुटुंब न्यायालय प्रधान श्री आलोक कुमार जी जिला सात प्रथम श्री पवन कुमार जी जिला जज तृतीय श्री राजीव रंजन जी जिला जज चतुर्थ श्री योगेश कुमार सिंह जिला जज सीजीएम श्रीमती दिव्या मिश्रा एसडीएम सुश्री रसीम चंदेल एसीजीएम श्रीमती सोरेन टीगा बोकारो जज श्रीमती समीरा खान सुश्री तबिंदा खान श्री रवि कुमार भास्कर श्री भूपेश समद सुश्री मीनाक्षी वर्मा ने शपथ ली