Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

चित्रकूट:डीएम व सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना

सम्बाददाता: पंकज तिवारी


पीसी पीएनडीटी कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर जागरूकता रैली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी के प्रांगण से जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भूपेश द्विवेदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।



जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बालिकाओं के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए यह रैली निकाली गई है, रैली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से होते हुए धनुष चौराहा बस स्टैंड होते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर आकर समाप्त हुई, इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इस वर्ष की थीम डिजिटल जेनरेशन- अवर जनरेशन है उन्होंने कहा कि समाज में बालिकाओं की जरूरत उनके महत्व एवं उनके कार्यों पर प्रकाश डाला और कहा समाज एवं घर परिवार बालिकाओं की अनुपस्थिति में वीरान है उन्होंने बालिकाओं को सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक तौर पर सशक्त होने के लिए जागरूक किया, कहा कि यह अच्छा अवसर है जब हम अपनी बालिकाओं को सशक्त करने के लिए बुनियादी शिक्षा स्वास्थ्य पोषण अवसर की महानता एवं क्षमता आधारित भागीदारी सुनिश्चित करें, इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी डॉक्टर जी आर रतमेले ने कहा की बालिका दिवस जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम बालिकाओं के सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभा रहे हैं। रैली में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमके जतारिया, डॉक्टर राजकमल मिश्रा, प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आरके करवरिया, डीडीएम संतोष श्रीवास्तव, ज्ञानचंद शुक्ला, रूप नारायण, राजेंद्र चौरसिया, प्रिया माथुर, मीनू सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं मौजूद रही।




ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe