सम्बाददाता: एम एस वर्मा(639732927
मनोज कुमार (7409103606)
कई जिलों के जैन समाज के लोगो का लगा जमावडा
_______
सैकड़ो की तादाद में घट यात्रा में शामिल हुई महिलाएं
जसवंतनगर/इटावा
आज प्रथम दिन पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महा महोत्सव का आरंभ घट यात्रा के साथ हुआ घट यात्रा महावीर वाटिका कार्यक्रम स्थल से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से गुजरते वापस महावीर वाटिका में सम्पन्न हुई
लुधपुरा पहुँचे आचर्य आदित्य सागर का पाद प्रक्षालन लुधपुरा समाज ने किया। इस यात्रा में महिलाएं एक ही सी गुलाबी कलर की साड़ियां पहने सर पर कलश धारण नगर भृमण की तो मानो सारा नगर शोरीपुर नगर सा प्रतीत हुआ पीछे-पीछे आलीशान रथ पर सवार नेमिकुमार के पिता समुद्र विजय चल रहे थे।
अष्ठ कुमारी बनी लड़किया व क्षप्पन कुमारी बनी नन्नी, नन्नी बच्ची नृत्य के साथ रास्ते भर मनोहारी नृत्य करती हुई जुलूस में रही।
गुरुदेव के जयकारे करते हुए यात्रा में उत्साही नव युवक ढोल पर नृत्य करते दिखे।
घटयात्रा जुलूस उपरांत ध्वजारोहण महेश चंद्र विजय कुमार देवांशु जैन सिरसागंज परिवार के पांडाल उद्घाटन मंच उद्घाटन व दीप प्रज्वलन प्रेमचंद विद्यावती देवी जैन भिंड द्वारा मुख्य कलश स्थापना लीलावती जैन कुमदेश विशाल जैन सौरभ जैन परिवार द्वारा किया गया श्री जी अभिषेक शांतिधारा के पश्चात ,आचार्य महाराज का पाद प्रक्षालन कानपुर व सिरसागंज के भक्तजनों ने किया आचर्य श्री ने प्रवचन में बताया कि पाषाण से भगवान बनने की सारी विधि यहाँ दिखलाई जाएगी कैसे हम लोग भी इस नश्वर संसार से दूर भगवान कैसे बने ये सब पंचकल्याणक के माध्यम से दिखाया जाएगा
इससे पूर्व शनिवार रात्रि में समस्त पात्रों को हल्दी मेंहदी कार्यक्रम में अष्टकुमारियों ने इंद्र एवम इंद्राणी को संगीत के साथ हल्दी और मेंहदी लगाई गई। इस कार्यक्रम के प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्र० अक्षय भैया वाणी भूषण बाल ब्र० रवि कीर्ति शास्त्री बाल ब्र० पवित्र भैया संगीतकार संजय पार्टी भोपाल द्वारा समस्त कार्यक्रम संपन्न कराए गए।
इस अवसर पर भगवान नेमिनाथ के माता-पिता दिनेश चंद आशा जैन दिल्ली सौधर्म इंद्र प्रखर जैन अंजलि जैन, कुबेर इंद्र शुभम हर्षित जैन दिल्ली महायज्ञ नायक राजकमल मनीशा जैन ईशान इंद्र राजेश सुषमा जैन माहेंद्र इंद्र महेंद्र कुमार सरोज जैन सानत इंद्र नलिन कल्पना जैन सामान्य इंद्र मुक्तेश जैन, अनिल लता जैन, सचिन सुरभि जैन,चंद्र मोहन शिखा जैन ,अरविंद प्रीति जैन संजय सुनीता जैन ,शिवकांत नीता जैन आराध्य जैन निकेतन आदि प्रतिदिन उपस्थित हो रहे है।
नोट - कल सोमवार जन्म कल्याणक की भव्य शोभा यात्रा नगर भृमण करेगी।