सम्बाददाता: विश्वकर्मा भारती
बोकारो :-* उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी के निर्देश के आलोक में जिले में दिनाक 10 फरवरी से 25 फरवरी 2024 तक एम०डी०ए० कार्यक्रम निर्धारित है। कार्यक्रम की सफलता के लिए जिलान्तर्गत अन्तर्विभागीय सहयोग हेतु प्रथम जिला समन्वय समिति की बैठक उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्ति श्री जी की अध्यक्षता में आज दिनांक 27 जनवरी, 2024 को जिला परिषद कार्यालय सभागार में बैठक आहूत की गई। बैठक में सिविल सर्जन, जिला भी०बी०डी० पदाधिकारी, जिला आर०सी०एच० पदाधिकारी, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, बोकारो, NTD, WHO, रांची सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बोकारो जेनरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी तथा कार्यक्रम में संलग्न एन०जी०ओ० के प्रतिनिधि तथा सलाहकार भी०बी०डी०, जिला सहिया समन्वयक, सभी प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखण्ड लेखा प्रबंधक तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित हुए।
बैठक में जिलान्तर्गत फाइलेरिया उन्मूलन हेतु एम०डी०ए० में निम्नांकित विभागों की अहम भूमिका होगी जिनके प्रतिनिधियों को विशेष रुप से आमंत्रित किया गया, जिसमे
महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग, जेएसएलपीएस,
पेयजल एवं स्वच्छता तथा जल संसाधन विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग।, पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग, नगर निगम, चास, नगर विकास एवं आवास विभाग, पथ निर्माण विभाग ।
श्रम नियोजन एवं कौशल विकास विभाग, पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल-कूद एवं सुवा कल्याण विभाग, विद्युत विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई गवनैन्स विभाग, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग।
*■ दिनांक 11 - 25 फरवरी 2024 तक घर घर घुमकर फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करना है-*
जिला भी०बी०डी० पदाधिकारी द्वारा जानकारी दिया गया कि दिनांक 10 फरवरी 2024 तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम मनाया जाना है। दिनांक 10 फरवरी 2024 को एम०३ तथा दिनांक 11 - 25 फरवरी 2024 तक घर घर घुमकर फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन क जिसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सहिया एवं अन्य दवा प्रशासक घर-घर जाकर लक्षित ज DEC+Albendazole की एकल खुराक खिलायेंगे ताकि शतप्रतिशत लक्षित जनसंख्या को दवा का सेवन कराया जायेगा। जिसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सहिया एवं अन्य दवा प्रशासक घर-घर जाकर लक्षित जनसंख्या को DEC+Albendazole की एकल खुराक खिलायेंगे ताकि शतप्रतिशत लक्षित जनसंख्या को दवा का सेवन कराया जा सके।
दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे / गर्भवती महिला/अत्यन्त वृद्ध तथा गम्भीर रुप से बीमार को छोड़कर शेष सभी को दवा खिलाना हैं। दवा खाली पेट नही खिलाना है।
इस कार्यक्रम का सफल कार्यान्वयन हेतु कार्ययोजना बनायी गई है। इसके तहत 25,29.921 लक्षित जनसंख्या को DEC+Albendazole की एकल खुराक खिलाने की व्यवस्था की गई है। माईकिंग / बैनर / पोस्टर इत्यादि के माध्यम से जिले के हाट बाजार में कार्यक्रम से संबंधित जनसमुदाय को जागरुक किया जा रहा है। जिला स्तर, सामु० स्वा० केन्द्र स्तर / स्वा० उपकेन्द्र स्तर एवं ग्राम स्तर पर माननीय सांसद / माननीय विधायक / PRI Member / गणमान्य व्यक्ति से कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उद्घाटन की व्यवस्था की जा रही है।