साथ ही सीमा चौकी खुनवा, बानगंगा, अलिगढ़वा, नरकुल, ककरहवा, धनगढ़वा और कोटिया के जवानों ने सम्बंधित थाना के पुलिस कार्मिकों के साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में संयुक्त गस्ती किया I इस गस्ती के दौरान नेपाल से भारत और भारत से नेपाल आने-जाने वाले नागरिकों की गहनता से जाँच की गई तथा लोगो से 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा तथा आगामी 26 जनवरी के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए साकिय हरकत के समबन्ध में स्थानीय सीमा चौकी एवं पुलिस को सूचित करने का अपील किया गया I
सिद्धार्थ नगर :एस.एस.बी ने पुलिस के साथ संयुक्त गस्ती कर सीमाई क्षेत्र में दिलाया सुरक्षा का भरोसा I
जनवरी 21, 2024
43वी वाहिनी के सीमाई क्षेत्र में एस.एस.बी ने पुलिस के साथ संयुक्त गस्ती कर ग्रामीणों के बीच सुरक्षा का भरोसा दिलाया I जानकारी देते हुए श्री उज्जल दत्ता, कमान्डेंट, 43वी वाहिनी ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं आगामी गणतंत्र दिवस के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहिनी के सीमा चौकी बजहा से श्री उज्जल दत्ता, कमांडेंट के नेतृत्व में श्री कैलाश दान, सहायक कमांडेंट व अन्य कार्मिक सहित, पुलिस चौकी प्रभारी राम कुमार राजभर व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ सीमई क्षेत्र में संयुक्त गस्ती किया गया।