संवाददाता: मोहम्मद नसीम
बाराबंकी उत्तर प्रदेश के महान नेता ,समाजवाद के अवधारणा को मूर्त रूप देने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक,अवध के विकासपुरुष,संचार क्रांति के अग्रदूत ,ईमानदार व्यक्तित्व के धनी,प्रदेश में सड़को के निर्माण से आवागमन को सुगम बनाने वाले,प्रदेश की सियासत में हमेशा अपनी धमक के साथ जान फूंकने वाले लोकप्रिय नेता स्वर्गीय श्री बेनी प्रसाद वर्मा जी ,मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ कर मर्यादा पुरूषोत्तम के पद चिन्हों पर चलने वाले हम सबके आदर्श कीर्तिशेष लोकप्रिय नेता स्वर्गीय श्री बेनी प्रसाद वर्मा जी बाबूजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं |भले अब वह हमारे बीच नहीं है मगर समाजवादी विचारधारा का मजबूत स्तंभ रहे बाबूजी सदैव पिछडों के मुकुट का हमेशा एक चमकदार हीरा रहेंगे और हमारी बाराबंकी की मिट्टी का ऐसा आभूषण रहेंगे जिस पर सारा सभ्य समाज गर्व करता है| जब-जब प्रदेश का इतिहास लिखा जाएगा आपको विकास के अग्रदूत के रूप में याद किया जाएगा| बेनी बाबू एक करिश्माई नेतृत्व के धनी थे जिसने जनपद ही नहीं प्रदेश और देश की राजनीति को एक नई दिशा दी जो सत्ता लोलुप्ता की जगह व्यवस्था परिवर्तन को तरजीह दी|आज का दिन उनकी यादों को समर्पित है|
श्रीमती लवली रावत ने आगे कहा कि बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता थे और मुलायम सिंह यादव के साथ मिलकर सपा की नींव रखी थी।लोक निर्माण मंत्री के कार्यकाल में उन्होने हर गांव को पक्की सड़क और हर छोटी बड़ी नदी-नाले तक पुल बनवा दिए |कहते हैं उस दौर में सिर्फ दो जगह जमकर विकास हुआ एक मुलायम के गांव सैफई में और दूसरा बेनी प्रसाद के जनपद बाराबंकी में |बेनी प्रसाद वर्मा ने अपने गांव को उच्चीकृत करके तहसील मुख्यालय बनाया |सड़के,गेस्ट हाउस और सब कुछ वह दिया जो तब संभव था | जिले से बाहर उत्तर प्रदेश में बाराबंकी की पहचान बन गई- बेनी प्रसाद वर्मा वाला जिला बाराबंकी|इसके आगे लवली रावत ने बताया कि आदरणीय स्व0 बेनी प्रसाद वर्मा जी व मेरे ससुर पूर्वसांसद/पूर्वमंत्री स्व0 कमला प्रसाद रावत जी एक समय में एक साथ दोनों लोग विधानसभा के सदस्य थे|समाजवादी पार्टी में वह मुलायम सिंह के बाद दूसरे नंबर के नेता के रूप में माने जाते थे |कहा जाता था मुलायम सिंह स्वयं अपनी बात काट सकते हैं मगर बेनी प्रसाद वर्मा जी की बात कभी नहीं काटते थे |प्रदेश में जब पहली बार सपा सरकार बनी तो लगभाग सभी महत्त्व पूर्ण विभाग बेनी प्रसाद वर्मा जी के पास इसमे लोक निर्माण विभाग अबकारी सिंचाई आदि|इसी तरह आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी भी बेनी प्रसाद वर्मा जी के सुपुत्र पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा जी को बहुत मानते हैं|इसमें यह कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी कि विधायक मंत्री सांसद तो बहुत हुए लेकिन बाराबंकी की नब्ज उन्हे खूब पता था। लोगो को जोड़ना और विरोधियो को मिलाना वो बखूबी जानते थे | एक तरह से अपने समय में बाराबंकी में एक किंगमेकर की भूमिका निभाई |