Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

हमीरपुर:थाना चिकासी पुलिस द्वारा चोरी के मुकदमे में प्रकाश में आए 03 अभियुक्त, चोरी के माल व अवैध देसी तमंचा/कारतूस के साथ गिरफ्तार

सम्बाददाता:जीतू यादव 



पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा हमीरपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना चिकासी पुलिस द्वारा आज दिनांक 07.02.24 को मु0अ0सं0-123/23, धारा-457/380 IPC से सम्बन्धित चोरी हुए माल की बरामदगी करते हुए प्रकाश में आए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

 *नाम पता अभियुक्त*

1) सुरेन्द्र राजपूत पुत्र मंगल सिह निवासी ग्राम बडखेरा थाना जलालपुर जनपद हमीरपुर 

2)इन्द्रकुमार पुत्र सोहनलाल राजपूत निवासी न्यूलीवासा थाना जलालपुर जनपद हमीरपुर 

3)वेदप्रकाश राजपूत पुत्र हल्कू निवासी ग्राम हरसुण्डी थाना जलालपुर जनपद हमीरपुर

*बरामदगी*-

माथबेंदी एक नग पीली धातु

 हार एक नग पीली धातु

कान के टप्स दो नग पीली धातु हाफपेटी एक नग सफेद धातु

तोडियाँ पांच नग सफेद धातु

 व 5850 रुपये नगद 

एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा चोरी मे प्रयुक्त एक अदद बोलेरो गाडी नं. UP91L3305

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त*

*अभि0 इन्द्रकुमार*

1.मु0अ0सं0 225/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना जलालपुर

2.मु0अ0सं0 101/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना राठ

3.मु0अ0सं0 186/21 धारा 380/411/457 भा0द0सं0 थाना राठ

4.मु0अ0सं0 233/21 धारा 120बी/380/411/457 भा0द0सं0 थाना राठ 

5.मु0अ0सं0 443/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना राठ

6.मु0अ0सं0 505/21 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट थाना राठ

7.मु0अ0सं0 112/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जरिया

8.मु0अ0सं0 288/20 धारा 379/411 भा0द0स0 थाना जरिया 

*आपराधिक इतिहास अभि0 सुरेन्द्र*

1.मु0अ0सं0 58/22 धारा 41/411/419/420/467/468 भा0द0सं0 थाना मझगवां 

2.मु0अ0सं0 21/24 धारा 13जी एक्ट थाना जलालपुर

3.मु0अ0सं0 165/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जलालपुर

*गिरफ्तार करने वाली टीम*-

1. उ0नि0 हरिभूषण सिंह

2. का0 हरिओम शर्मा

3. का0 मनोज कुमार

4. का0 अंकित साहू



Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe