सम्बाददाता:राजेश कुमार पाण्डेय
माघ मौनी अमावस्या के अवसर पर वाल्मीकि नगर में लगने वाले मेला में *श्रद्धालुओं की सुरक्षा* व्यवस्था तथा सुगम स्नान की व्यवस्था बहाल करने के नियत से वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार राव ने स्थानीय बुद्धिजीवियों,समाजसेवी, जनप्रनिधी व पत्रकारो की बैठक थाना परिसर में आयोजित किया।
इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष विजय कुमार राव ने की। बैठक में दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के त्रिवेणी संगम स्नान मेला भ्रमण के क्रम में आवश्यक संसाधन सुरक्षा के बारे में विचार विमर्ष किया गया। थानाध्यक्ष ने इस बार मेला में शान्तिपूर्ण वातावरण बनाये रखने का लोगो से अपील करते हुए, इस अवसर पर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था कायम करने की बात जताई।उन्होने मेला में उत्पाती तत्वो व असामाजिक लोगो पर पुलिस की कडी़ निगरानी रखने की बात कही। उन्होंने आगे कहा कि मेले में इस बार शादे लिवास में महिला व पुरुष जवानों के साथ अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
प्राप्त जानकारी अनुसार इंडो-नेपाल सीमा केे बाल्मीकिनगर में प्राचीन काल से लगने वाले माघ मेला 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस बार माघ मौनी अमावस्या के मौके पर लगने वाला यह मेला आगामी 9 फरवरी को लगेगा । जिसमें इंडो-नेपाल के हजारों आस्थावान श्रद्धालु संगम तट पर डुबकियां लगाएंगे। विदित हो कि बिहार, उत्तर प्रदेश और सीमावर्ती नेपाल के भक्तों की संख्या ज्यादा होती है। इस बार माघ मेला में ड्रैगन झूला, टावर झूला, ब्रेक डांस झूला, आदि बच्चों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा। श्रृंगार की दुकान, संतरा की दुकान, तेजपत्ता की दुकान, जनरल स्टोर,ऊनी कपड़े एंव हरेक माल की दुकानों के आने का सिलसिला जारी है।
संगम तट पर अवस्थित कमलेश्वर घाट, सोनहा घाट, कालीघाट , बेलवा घाट, लव-कुश घाट , अमृत खोला, समेत नेपाल के शिवालय घाट, गजेंद्र मोक्ष दिव्य धाम घाट,त्रिवेणी घाट आदि घाटों पर श्रद्धालु भक्त आस्था की डुबकी लगाएंगे। बाल्मीकि नगर थाने के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी। इसके लिए सुरक्षा की व्यापक तैयारी की जा रही है। वहीं एसएसबी 21 वी वाहिनी के कमांडेंट प्रकाश ने कहा कि इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों द्वारा भी पूरी चौकसी बरती जाएगी । भंसार खुलने से स्थानीय व्यवसायियों में व्यवसाय के बढ़ने की उम्मीद जगी है।
आज मेला को लेकर बालमिकीनगर पुलिस कार्यालय के एस आई अजीत कुमार के साथ एसएसबी के जवानो के द्वारा बालमिकीनगर से स्टे ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया गया।