संवाददाता: डॉक्टर सुनील चोपड़ा
आलोट । कारगिल तिराहे की ओर से तेज गति से आ रहे बाइक सवार युवक एक अन्य बाइक से टकराता हुआ, करीब 100 फिट बाइक के साथ सड़क पर घसीटता हुआ चला गया l सड़क पर निकल रहे एवं आसपास के लोगों ने उसे शासकीय चिकित्सालय पहुंचाया ।
जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड पर चोमेला से नागदा जा रहे तेज गति से बाइक सवार महेंद्रसिंह पिता अर्जुनसिंह निवासी विरयाखेडी (नागदा) सामने से आ रही एक बाइक से टकराकर बाइक सहित नीचे गिर गया जिस कारण वह बाइक के साथ करीब 100 फीट दूर तक सड़क पर घसीटता हुआ जा पहुंचा, बाइक की रफ्तार काफी होने से आगे-आगे बाइक सवार था और उसके पीछे बाइक थी ।