संवाददाता :मनोज कुमार(7409103606)
जसवंतनगर बचपन प्ले स्कूल का 20 वाँ स्थापना दिवस स्कूल परिसर में केक काटकर बड़े हर्ष के साथ मनाया गया स्थापना दिवस पर स्कूल के नन्ने -नन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का मन- मोह लिया बच्चों के कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावको ने मौजूद रहकर हौशलाअफजाई की
इस अवसर पर स्कूल के एमडी राहुल दीक्षित ने बताया कि 20 वर्ष पूर्व दिल्ली में एसके एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड संस्था की स्थापना की गई थी उसी के अंतर्गत बचपन प्ले स्कूल खोले गए थे।
सन दो हजार चार में दिल्ली में संस्था के फाउंडर एवं सीईओ अजय गुप्ता ने बचपन प्ले स्कूल श्रृंखला की स्थापना की थी इन दिनों लगभग 1200 से अधिक स्कूल संस्था की ओर से चल रहे हैं भारत के अलावा यह स्कूल भूटान नेपाल तथा श्रीलंका में भी सफलता प्राप्त कर रहे हैं उन्होंने बताया कि जसवंत नगर के स्कूल को खुले हुए अब तक बारह वर्ष बीत चुके है।और स्कूल उत्कृष्ट सेवाएं देते हुए नगर में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।