संवाददाता: मनोज कुमार(7409103606)
इटावा ।ऑल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड यूनिट इटावा के नेतृत्व में होने वाली सामूहिक शादी 2024 के फॉर्म जमा होने का सिलसिला जारी है ।ऑल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड इटावा यूनिट के जिला अध्यक्ष हाजी शकील अहमद एवं मीडिया प्रभारी मोहम्मद अजीम ने संयुक्त रूप से कहा कि जो बहन बेटी गरीब बेसहारा है और वो जो शादी करने में असमर्थ है उन बहन बेटी की शादी के फॉर्म जमा करने का सिलसिला बड़े ही जोर-शोर तरीके से चल रहा है। जिस किसी गरीब मुस्लिम भाई की बहन या बेटी की शादी होनी है और वह ऑल इंडिया उलेमा एवं मशाइख बोर्ड यूनिट इटावा के नेतृत्व में करना चाहता है तो वह ऑल इंडिया उलेमा एवं मशाइख बोर्ड यूनिट इटावा को अपने फार्म जमा कर दे ।जिसकी उन सभी बहन बेटी की शादी समारोह में हो सके। उन्होंने कहा कि फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 30 मार्च है ।शादी ऑल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड की तरफ से करना चाहते हैं वह अपना फार्म जल्द से जल्द जमा कर दें । 30 मार्च बाद फिर कोई भी फॉर्म जमा नहीं होगा। इस मौके पर उपस्थित रहे ऑल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड इटावा यूनिट के जिला अध्यक्ष हाजी शकील अहमद ऑल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड के प्रदेश सचिव हाजी मोइनुद्दीन उर्फ गुड्डू मंसूरी ,पंजाब केसरी ब्यूरो चीफ मसूद तैमूरी, मीडिया प्रभारी मोहम्मद अजीम (मुअज़्जम) , सचिव हाजी शेख आफताफ , कोषाध्यक्ष मुमताज अहमद , सलाहकार चांद फर्नीचर, नायब सदर रियाज अब्बासी,जैनुल आफदीन,नगर अध्यक्ष अनस,उपाध्यक्ष अजहर फरीदी ,शेख नबाब, इमरान खान,हसन राइन, जैद राइन समाजसेवी पत्रकार मोहम्मद अमीन भाई आदि लोग उपस्थित रहे।