सम्बाददाता: मोहम्मद नसीम
हैदरगढ़ बाराबंकी.
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन जिला सेवायोजन व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थान के तत्वधान में विकास खंड हैदरगढ़ परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया
जिसमे हाईस्कूल ,इंटरमीडिएट आई टी आई डिप्लोमा स्नातक व परस्नातक अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया ।निजी क्षेत्र 11 विभिन्न कंपनियों द्वारा रोजगार मेले में साक्षात्कार परीक्षा के माध्यम से तकनीकी व गैरतकनीकी पद हेतु 541 अभ्यर्थियों में से 208 का चयन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह ने चयनित किए गए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह ने कहा की सरकार गरीब बेरोजगार व्यक्ति को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से रोजगार मेला का आयोजन करवा रही है।जिससे उनकी गरीबी का खात्मा किया जा सके ।इस मेला के माध्यम से निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनिया अभ्यर्थियों का चयन उन्हे रोजगार प्रदान किया जा रहा है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुबेहा व राम सागर मौर्य , श्री कृष्ण कुमार सिंह मुन्नू भैया जिला सेवायोजन बाराबंकी के अधिकारीगण व पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे