संवाददाता:राजेश कुमार पाण्डेय
दिनांक 25/02/24 को 21वीं वाहिनी एस0एस0बी
बगहा के अधीन सीमा चौकी कमारछिनवा के कार्यक्षेत्र में स्थित गर्दी दोन में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतर्गत आत्मनिर्भर बनाने हेतु दोन क्षेत्र के गरीब 20 जरूरतमंद ग्रामीणों को नि:शुल्क बकरी वितरण करके 15 दिवसीय बकरी-भेड़ पालन प्रशिक्षण का समापन किया गया, साथ ही गुनौली में दिए गए नि:शुल्क 20 गरीब किसानो को जैविक सब्जी उत्पादन एवं जैविक खेती का प्रशिक्षण का समापन किया गया, इस प्रशिक्षण को रमा फाउंडेशन, बगहा के माध्यम से दिया गया, साथ ही दोन क्षेत्र में दिए गए मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण 25 युवाओं को, जनेटर रिपेयरिंग एवं इलेक्ट्रिक मशीन प्रशिक्षण 25 युवाओं को सरेटा इंस्टिट्यूट, बगहा के माध्यम से देकर समापन समारोह किया गया।
*कार्यक्रम का क्रमवार संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है*
इस कार्यक्रम का शुभारंभ राम सिंह, विधायक (बगहा) का मुख्य अतिथि के रूप में आगमन हुआ । वाहिनी के कमांडेंट प्रकाश के द्वारा उनका स्वागत किया गया।
श्री प्रकाश, कमाडेंट के अनुरोध पर मुख्य अतिथि द्वारा *दीप प्रज्वलित* करके इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसका मुख्य अतिथि के द्वारा शुभारंभ करते हुए बेहद प्रशंसा की गई।
स्थानीय बच्चो एवं बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत तथा स्थानीय नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसको इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के द्वारा काफी सराहा गया।
स्थानीय स्कूल के बच्चो द्वारा नशा मुक्त कार्यक्रम गीत तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से करके लोगो को जागरूक किया गया।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के विषय पर स्कूल के बच्चो के द्वारा गीत के माध्यम से स्थानीय लोगो को जागरूक को जागरूक किया गया।
श्री प्रकाश, कमाडेंट, 21वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,बगहा के द्वारा सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों तथा सभी ग्रामवासियों का स्वागत करते हुए इस प्रशिक्षण को कराने के उद्देश्य से अवगत कराया गया।
मुख्य अतिथि राम सिंह, विधायक के द्वारा सभी प्रशिक्षण प्राप्त युवकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, तथा अपने शब्द व्यक्त करते हुए सशस्त्र सीमा बल की प्रशंशा करते हुए बताया गया कि सशस्त्र सीमा बल के द्वारा सीमा की सुरक्षा के साथ साथ सीमावर्ती बेरोजगार युवकों एवं गरीब जरूरतमंद किसानो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का सराहना करते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण बेहद प्रशंसनीय है।
श्री प्रकाश, कमाडेंट व अन्य उपस्थित अधिकारी गण द्वारा मुख्य अतिथि राम सिंह, विधायक को शाल भेंट स्वरूप प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिष्ठित स्थानीय नागरिक का विवरण
राम सिंह बगहा विधायक, मुख्य अतिथि के साथ ही भूपेंद्र नाथ तिवारी (जिलाध्यक्ष) बगहा,
लक्ष्मी खत्री
(जन शक्ति फाउंडेशन), जितेन्द्र सिंह, सरेटा इंस्टीट्यूट,बगहा
डॉ. मनोज कुमार टोनी (पशु चिकित्सक) बाल्मीकीनगर, दीपक राव (रमा फाउंडेशन)
स्थानीय मुखिया के साथ ही ग्रामीण उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में उपस्थित सशस्त्र सीमा बल के अधिकारीगण
श्री प्रकाश कमाडेंट 21वीं वाहिनी, डॉ. श्री जिश्नू एम सी सहायक कमांडेंट (चिकित्सा),
विवेक सिंह डांगी सहायक कमांडेंट सीमा चौकी प्रभारी गंडक बैराज, प्रदीप कुमार मंडल सीमा चौकी प्रभारी रामपुरवा,
निरीक्षक राहुल कुमार सीमा चौकी कमछिचिनवा उपनिरीक्षक मनोहर लाल के साथ ही गण्यमान्य उपस्थित थे।