सम्बाददाता: जीतू यादव
आज दिनांक 07.02.2024 को माननीय न्यायालय श्रीमान अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हमीरपुर आदेशानुसार मु.अ.सं. 02/24 धारा 307/147/148/149/504/506भादवि 7CL एक्ट से संबंधित अभियुक्त को पुलिस कस्टडी रिमांड पर घटना में प्रयुक्त तमंचा देशी 315 बोर अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त –
अभियुक्त रिंकूं उर्फ डूंग पुत्र सुभाष राजपूत निवासी ग्राम महेरा थाना बिवांर जनपद हमीरपुर
बरामदगी – अभियुक्त की निशानदेही पर एक अदद तमंचा देशी 315 बोर बरामद होना
बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना पंजीकृत अभियोग
1.मु0अ0सं0 154/21 धारा 380/457 आईपीसी थाना बिवांर हमीरपुर
2. मु0अ0सं0 28/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुस्करा हमीरपुर
3. मु0अ0सं0 184/22 धारा 380/457 आईपीसी थाना मुस्करा हमीरपुर
4. मु0अ0सं0 261/22 धारा 380/411/457 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुस्करा हमीरपुर
5.. मु0अ0सं0 149/22 धारा 380/411/457 आईपीसी थाना जलालपुर हमीरपुर
6.मु0अ0सं0 07/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना जलालपुर हमीरपुर
7.मु0अ0सं0 182/20 धारा 307 आईपीसी पु0मु0 थाना बिवांर हमीरपुर
8. मु0अ0सं0 150/20 धारा 307/34 आईपीसी पु0मु0 थाना श्रीनगर जनपद महोवा
9. मु0अ)सं0 203/2020 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना श्रीनगर जनपद महोवा
10. मु0अ0सं0 151/20 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना श्रीनगर जनपद महोवा
11. मु0अ0सं0 129/20 धारा 323/395/397/412 आईपीसी थाना श्रीनगर जनपद महोवा
12. मु0अ)सं0 342/2023 धारा 306 आईपीसी थाना बिवांर जनपद हमीरपुर
13.मु0अ0स0 02/2024 धारा147/148/149/307/504/506भा0द0स0 व 7सीएलए एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जलालपुर जनपद हमीरपुर
बरामदगी करने वाली टीम –
प्रभारी निरीक्षक श्री सभाजीत पटेल
उ0नि0 श्री नरेन्द्र कुमारयादव
उ0नि0 श्री विजय कुमार मिश्र
का0 अजय कुमार
का0 ललित कुमार