संवाददाता:एम.एस वर्मा (6397329270)
मनोज कुमार (7409103606)
बलरई मार्ग पर गुरुवार की सुबह बलरई पुलिस ने ग्राम नगला रामसुंदर मोड़ पर मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपितों ने गत 12 फरवरी को एक बैंक पॉइंट संचालक को से 80 हजार रुपये नगद व लैपटॉप की लूट की थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया है कि सूचना मिली थी तीनो बदमाश बाईक पर सवार होकर उक्त ग्राम की ओर जा रहे है उसी समय उनकी घेराबंदी की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी तो पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में लोकेन्द्र उर्फ बंटी जाटव निवासी न. तौर व सतेंद्र उर्फ सतीश निवासी फिरोजाबाद ग्राम गुदाऊ
राहुल पुत्र सुघर सिंह निवासी उपरोक्त के पैरों में गोली मारकर घायल कर दिया। जिन्हें घायल अवस्था मे जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्यवाही करने में लगी हुई है।
लोकेंद्र प्रसाद उर्फ बंटी पुत्र भवानी प्रसाद जाटव उम्र 30 साल पता नगला तौर थाना बलरई जनपद इटावा बाए पैर