सम्बाददाता: एम.एस वर्मा, मनोज कुमार (6397329270)7409103606
बुधवार को उत्तरप्रदेश सभासद एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज इंसान के नेतृत्व में सात सूत्रीय माँगो को लेकर प्रदेशभर से आये हजारों सभासदों भाइयों एवं बहिनों ने विधानसभा के सामने धरना प्रदर्शन किया, तदुपरान्त उत्तरप्रदेश सरकार के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन दिया।
उसके बाद जसवंतनगर के वरिष्ठ सभासद राजीव यादव ,पूनम पाण्डेय, रेखा कुशवाहा,सुधीर यादव ,सतीश यादव,हेमू शाक्य,दिलीप दिवाकर,रामखिलाड़ी,संजय चक,अंकित कुमार चक,कमलप्रकाश पाल, संजीव यादव,मोनू झा,प्रमोद कुमार,सुनील कुमार,सचिन कठेरिया आदि ने अपने क्षेत्रीय विधायक एवं राष्ट्रीय महासचिव माननीय श्री शिवपाल सिंह यादव के लखनऊ आवास पर जाकर मुलाकातकर उक्त ज्ञापन देकर अनुरोध किया कि सभासदों की सात सूत्री मांगों को सदन में रखें जिससे हम सभी प्रदेश भर के सभासदों की माँगे सरकार तक पहुचें।