संवाददाता:मोहम्मद नसीम
हैदरगढ़ बाराबंकी हैदरगढ़ पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्करो को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 89 किलो 33 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा व परिवहन में प्रयुक्त एक अदद वाहन बरामद किया है । जनपद में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा
मादक पदार्थ तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अभियान चलाया जा रहा इसी क्रम में सोमवार को थाना हैदरगढ़ पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इन्टेलीजेन्स के आधार पर 02 अभियुक्तगण सुखचैन सिंह पुत्र बलकार सिंह ,गोपी सिंह पुत्र भान सिंह निवासीगण अरकवास थाना लहरा गंगा जिला सगरुर पंजाब को कस्बा व थाना हैदरगढ़ से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 89 किलो 33 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा (पोस्ता छिलका), परिवहन में प्रयुक्त एक अदद कार नं0 एचआर 11 एल 9001, दो अदद मोबाइल फोन, एक अदद ड्राइविंग लाइसेंस व 1905
रूपये नकद बरामद किये गये।अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना हैदरगढ़ पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है । पुलिस ने बताया की अभियुक्तगण द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी की जाती है। उपरोक्त मादक पदार्थ बिहार से खरीदकर हरियाणा ले जाया जा रहा था।अभियुक्त गण को गिरफ्तार करने में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी ,उ0नि0 संजीव कुमार सिंह
उ0नि0 श्री जितेन्द्र राज
4 हे0का0 वरूण भानु तिवारी, का0 प्रहलाद यादव ,का0 पवन कुमार यादव, का0 रामपाल यादव आदि लोगो की मुख्य भूमिका रही ।