संवाददाता: मोहम्मद नसीम
बालिकाओं,महिलाओ में शिक्षा, स्वास्थ्य और खाली समय में घर पर रोजगार कर परिवार को आर्थिक संबल करने की जागरूकता फैलाने में छोटा सा योगदान कर रही संस्था जागो री जागो की ओर से अमर उजाला की मीडिया साझेदारी में गुरुवार को *सरकारी अस्पताल में प्रसव कराए,बेटी होने पर खुशी मनाएं* जिला महिला अस्पताल में भर्ती प्रसूता महिलाओं को अस्पताल अधीक्षक डा०प्रदीप कुमार,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन उपायुक्त वी .के. मोहन,जागो री जागो कार्यक्रम संयोजक चंद्र प्रकाश की उपस्तिथि में कृष्णा चौधरी, नलनी वैश्य ,नीलम दीक्षित, शिल्पी सिंह,सरिता सिंह,कमलेश शुक्ला,मीना वर्मा, पुष्पलता श्रीवास्तव,
किरन तिवारी, कोपल,नीतू देवी महिलाओं और शालिनी, अंजू, सुहानी, पारुल, अनुराधा, शालिनी,नेहा बालिकाओं द्वारा प्रसूताओं एवं अन्य दिखाने आई जरूरतमंद महिलाओं को 90पैकेट फल कीनू, केला,ब्रेड, बिस्कुट, सूखा दूध, पैकेट में और नवजात कन्याओं को 30बेबी हाइजिन किट, साबुन, हैंड वॉश निःशुल्क वितरण में सहभागिता की गई । शिल्पी सिंह के नेतृत्व में किरन तिवारी आदि महिलाओ द्वारा अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने,शिशुओं को छः माह तक अपना दूध पिलाकर सही ढंग से देखभाल करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रभात कुमार वर्मा,पंकज गुप्ता,डा.बीरेंद्र पटेल,
डा.वी.के.जैन,डा.खुशी राम वर्मा,अंकुश वर्मा,
राजीव श्रीवास्तव,
अनुराग गुप्ता,
हसन उस्मानी की उत्साहवर्धक उपस्तिथि रही।
चन्द्र प्रकाश
प्रकल्प संयोजक/
संस्थापक जागो-री-जागो
9415075470