सम्बाददाता: डॉ सुनील चोपड़ा
रतलाम जिले जिले के जावरा एसडीम अनिल भाना को ग्रामीणों से अभद्रता का कृत्य करने के मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गंभीरता से लेते हुए उन्हें जावरा से हटाकर रतलाम मुख्यालय अटैच कर दिया था इसके बाद रतलाम कलेक्टर भास्कर लाक्षIकार ने प्रभारी डिप्टी कलेक्टर राधा महंत को जावरा एसडीम का प्रभार सौंपा है l उल्लेखनीय की तत्कालीन जावरा एसडीम अनिल भाना ने बड़ायाला चोरासी के ग्रामीणों के साथ गाली गलौज कर अभ्रता की थी जिसका वीडियो वायरल हो गया था उस उसे पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तत्काल एक्शन लेकर उन्हें जावरा से हटा दिया गया था l