Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

मोहनिया/बिहार: मोहनिया के डंडवास पंचायत मुखिया असलहे साथ गिरफ्तार



मोहनिया के डंडवास में अपने चाचा के घर मे छिपे झारखंड के आरोपी को पकडने गई मोहनिया पुलिस ने डंडवास पंचायत के मुखिया को असलहे साथ दबोचा।

     इस सम्बंध में पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी कि 8 फरवरी 2024 को रात्रि करीब 3 बजे बागबेडा थाना(जमशेदपुर, झारखंड) के पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० मनीष कुमार एवं पु०अ०नि० मुर्तजा अंसारी थाना कांड सं0-191/23 , धारा-380 भा०द०वि० परिवर्तित धारा-411/419/420/467/471/120 (बी) भा०द०वि० के प्रा0अ0 रोहित कुमार पिता रविन्द्र प्रसाद, बडवास, थाना मोहनिया, जिला-कैमूर को गिरफ्तार करने पहुँचे थे।


सहयोग हेतु मोहनिया थाना के पु०अ०नि० चंदन कुमार, पु0अ०नि० प्रभात कुमार एवं परि०पु०अ०नि० विशाल कुमार सिंह व सशस्त्र बल के साथ बंडवास गांव स्थित रोहित कुमार के घर पर छापामारी किया । परंतु उक्त अभियुक्त घर पर नहीं मिला तथा उसकी मां ने बताई कि वह अपने चाचा राजेश प्रसाद (मुखिया जी डंडवास पंचायत) के घर पर सोता है। इसके बाद छापामारी टीम ने राजेश प्रसाद के घर पर छापामारी किया । राजेश प्रसाद के घर पर रोहित कुमार को खोजबीन व तलाशी के क्रम में राजेश प्रसाद के कमरे से 1 देशी कट्टा व 5 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया। इस संदर्भ में मोहनियों थाना कांड सं0-78/24, धारा-25(1-बी0)ए/26 शस्त्र अधिनियम के तहत काण्ड. दर्ज किया गया है। राजेश प्रसाद उम्र करीब 35 वर्ष, पिता-मुराहू प्रसाद, गांव- डंडवास, थाना-मोहनियों, जिला कैमूर को

 एक देशी कट्टा तथा

05 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। छापेमारी दल में पु०अ०नि० चंदन कुमार, पु०अ०नि० प्रभात कुमार, परि०पु०अ०नि० विशाल कुमार सिंह सभी मोहनियों थाना एवंसशस्त्र बल शामिल थे।

अपराधिक इतिहास

मोहनियाँ थाना कांड सं0-446/21 ,धारा-188/171 (सी) भा०द०वि० एवं 51 (बी) डी०एम० एक्ट आरोप पत्र सं0-341/22। एस०सी०/एस०टी० थाना (भभुआ) कांड सं0-02/22, धारा-341/323/448/504/506/34 भा०द०वि० एवं धारा-3(1)(आर)(एस)/ 3(2)(वी ए) एस0सी0/एसटी0 एक्ट में आरोपित..



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe