संवाददाता: मनोज कुमार(7409103606)
जसवंत नगर (इटावा): थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हरकुपुर में 20 जनवरी शनिवार रात्रि में चोरों ने चोरी को घटना को अंजाम दिया तथा घटना के 21 दिन बाद चोरी की घटना का मुकद्दमा लिखा गया पुलिस जांच में जुट गईं है।
उक्त निवासी पत्रकार मेघ सिंह वर्मा ने बताया कि जसवंतनगर के छिमारा मार्ग पऱ वर्तमान निवास है।
विगत शनिवार 20 जनवरी की भयंकर कोहरे ब सर्द रात्रि में उनके गांव हरकुपुर में बने मकान के पास पारिवारिक खाली प्लॉट में जंजीर से बंधा कल्टीवेटर (हल) रखा रहता था। इसके अलावा अन्य ग्रामीणों के कीमती कृषि यंत्र रखें रहते है और कई वर्षो से रखें चले आ रहे है। चोरी चपाटी का कोई डर या भय था ही नहीं। अगली सुबह चोरी की घटना की जानकारी मेघसिंह वर्मा को चचेरे भाई ने सुबह फोन से बताया कि भैया आपका हल चोरी हो गया है। तो उन्होंने प्रथम सूचना नामजद रिपोर्ट 21 जनवरी को थाने पऱ दे दी थी। थाना के हल्का इंचार्ज की लापरवाही कहें या कार्य की व्यस्तता इन्होने 21 दिन जाँच के नाम पऱ ही गुज़ार दिये। जबकि चोरों के चोरी की घटना के सारे क्लू भी पुलिस को उपलब्ध करा दिये गये थे। राजेश दरोगा ने अंत में जाँच, प्रशांत दरोगा थाना जसवंत नगर को सौप दी। पीड़ित वर्मा जी ने अब पुनः चोरी की सारी घटना की जानकारी प्रशांत दरोगा को बताई और जो भी गुप्त क्लू थे। वह सब उनको उपलब्ध करा दिये गए थे।चोरी की घटना की कमजोर कड़ी ये थी कि अभी तक चोरी का मुक़ददमा ही दर्ज नहीं था।अब पीड़ित ने मुकद्दमा लिखाने के लिये थाना प्रभारी कपिल दुबे से कहा कि 20 दिन हमने आपको जाँच के लिये दे चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। बाद में पीड़ित ने अपने पत्रकार साथियों के साथ जब थाना प्रभारी से बात की तब थाना प्रभारी चोरी की घटना का मुक़ददमा लिखने को तैयार हुये।
पीड़ित मेघ सिंह वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार उनका कल्टीबेटर पड़ोस में खाली पड़े प्लाट में रखा था। जिसको सुनील लोधी पुत्र सियाराम लोधी जो कि ग्राम हजरतपुर थाना वैदपुरा निवासी अपने पावर ट्रेक ट्रेक्टर से अपने साथी, पुष्पेंद्र लोधी पुत्र स्व रक्षपाल सिंह लोधी एवं अंशुल पुत्र भारत सिंह लोधी सभी ग्राम हजरतपुर थाना वैदपुरा अपने ट्रेक्टर में जोड़ कर हल को चुरा लें गये थे चोरी की घटना में शामिल पुष्पेंद्र की बड़ी बहिन संतोषी देवी पत्नी श्यामसिंह पुत्र स्व. रामनाथ हरकूपुर थाना जसवंत नगर में रहती है, उसके दो जवान पुत्र अर्पित और आदित्य है। 29 जनवरी को ज़ब पीड़ित वर्मा जी अपने पुत्रो के साथ बसरेहर इटावा मार्ग पऱ सुराकसी में लगे थे तो एक ट्रेक्टर पऱ हल लगाये सुनील पुत्र सिया राम चला आ रहा था उसके साथ पुष्पेंद्र व अंशुल भी थे। ज़ब हम लोगो ने उनको रुकने का इशारा किया तो ये लापरवाही ब तेज गति से ट्रेक्टर को भगा लें गये।ज़ब हमने यह बात घर आकर संतोषी पत्नी श्याम सिंह व उसके पुत्रों अर्पित ब आदित्य को बताई तो ये तीनों एकराय होकर गाली गलौज करने लगे और कहने लगे हम पऱ तो मुक़ददमा लिखा ही है।अब तुझे जान से मार कर ही जेल जायेंगे।
पुलिस ने चोरी की घटना को संज्ञान में लेते हुए चोरी करने वालों खिलाफ कानूनी कार्यवाही के अंतर्गत धारा 379, 504, 506 में मुक़ददमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।