संवाददाता: विश्वकर्मा भारती
बोकारो :-* बोकारो परिसदन में गुरुवार शाम *जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव* ने कार्मिक, सामग्री, पोस्टल, वाहन कोषांग आदि के कार्य प्रगति का समीक्षा किया। उन्होंने मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग द्वारा हुए *वीडियो संवाद के माध्यम से कोषांगों को दिए गए दिशा – निर्देशों और उसके अनुपालन की प्रगति की क्रमवार जानकारी वरीय नोडल/नोडल पदाधिकारी* से प्राप्त की।
मौके पर *कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार, स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त श्री सौरव कुमार भुवानिया, नोडल पदाधिकारी श्री प्रभास कुमार दत्ता, सामग्री कोषांग की वरीय नोडल पदाधिकारी सह डीपीएलआर श्रीमती मेनका, नोडल पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालखो, वाहन कोषांग की वरीय पदाधिकारी सह डीटीओ श्रीमती वंदना शेजवलकर, नोडल पदाधिकारी श्रीमती सत्यबाला सिन्हा आदि* उपस्थित थे।
*जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त* ने उक्त सभी कोषांगों की क्रमवार कार्य प्रगति की जानकारी ली और सभी कोषांगों को सक्रिय रूप से काम करने,वरीय नोडल पदाधिकारियों को कोषांग के कर्मियों के साथ बैठक कर कार्य निष्पादन में गति लाने एवं वाट्स एप समूह बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने *कर्मियों का डाटा बेस तैयार करने, सभी सरकारी एवं सरकारी उपक्रमों में कार्यरत कर्मियों का ईपीक एवं मोबाइल नंबर का डाटा तैयार करने, मतदान केंद्रों में एएमएफ को सुनिश्चित करने,डिस्पैच सेंटर के आस – पास साफ – सफाई, मतदान कर्मियों के लिए मेडिकल किट, मतदाता विखंडीकरण के लिए प्रशिक्षण, सामग्री की सूची, वाहनों का आकंलन, पोस्टल बैलेट आदि* को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया।