संबाद दाता, मनोज कुमार 7409103606
पंकज राठौर 9758358001
मॉडल तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ । इस दौरान डीएम व एसएसपी ने फरियादियों की समस्याएं सुनते उनका निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए। अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।
इसमें राजस्व विभाग से सबसे ज्यादा शिकायते थी। ग्राम तमेरा निवासी लाखन सिंह ने बताया है कि उनके गांव में गलियां व नालियां टूटी होने से जलभराव रहता है। इसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। उन्होंने फिर से फरियाद लगाई है। इसी प्रकार सुरेश गुप्ता ने नगर के सदर बाजार में जाम समस्या निस्तारण की मांग करते हुए शिकायती पत्र सौपा है। अनुराग गुप्ता ने शिकायत की है कि नगर के सदर बाजार में सड़कों पर दुकानदारों ने अवैध अतिक्रमण कर सड़के व फुटपाथों को घेर लिया।
जिस कारण राहगीरों को परेशानी होती है उन्होंने इससे पहले भी शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। ग्राम फूलरई निवासी रामशरण, सीता देवी, श्याम सिंह ने ग्राम प्रधान व इलाक़ाई लेखपाल पर आरोप लगाते हुए शिकायत की है उक्त गांव में 149 गाटा संख्या के नाम से तालाब भूमि है जिसपर ग्राम प्रधान व लेखपाल की मिलीभगत से गांव के लोग अवैध अतिक्रमण किये हैं। शिकायत करने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है सुनवाई करते हुए समस्या का निस्तारण कराया जाए। जैन मोहल्ला निवासी दीपक जैन ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी सिसहाट में कृषि भूमि है जिसपर सह खातेदारों ने कब्जा किया हुआ है। विपक्षीगणों द्वारा खेत पर किए गए कब्जे को हटवाए जाने से संबंधित प्रार्थना पत्र दिया है। इसी प्रकार अन्य शिकायतों को डीए व एसएसपी ने क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। कुल 17 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें से मौके पर 4 का निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायती पत्रों को संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों को गंभीरतापूर्वक लें और प्राथमिकता के आधार पर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान डीएफओ, सीएमओ गीताराम समेत एसडीएम दीपशिखा सिंह, सीओ अतुल प्रधान, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे, एसडीओ एके सिंह आदि अफसर मौजूद रहे।