Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

आलोट:बस स्टैंड पर यात्रियों के बैठने के लिए यात्री प्रतीक्षालय तक नहीं

संवाददाता: डॉ सुनील चोपड़ा



बस स्टैंड पर यात्रियों के बैठने के लिए यात्री प्रतीक्षालय तक नहीं

आलोट नगर का एकमात्र गांधी चौक बस स्टैंड लंबे अरसों से अव्यवस्था का शिकार बना हुआ है वर्ष 2016 में पुराने यात्री प्रतीक्षालय को तोड़ दिया गया लेकिन उस जगह आज तक यात्री प्रतीक्षालय नहीं बन पाया है वहीं सिंहस्थ के मदसे करीब एक करोड़ की लागत का सीमेंट कंक्रीट रोड जरूर बन गया और इस दौरान नगर परिषद में नगर निकाय निधि से टीन सेट यात्री प्रतीक्षालय का विद्युत मंडल कार्यालय के सामने निर्माण कराया लेकिन वह भी आज तक पूर्ण नहीं हो पाया है वहां पर चाय की होटल लग रही है हालत यह है कि यात्रियों को बैठाने एवं पानी की व्यवस्था नहीं होने से आसपास की होटल का सहारा उन्हें लेना पड़ रहा है कई यात्री तो सड़क पर ही बैठकर यात्री बसों का इंतजार करते हैं l



मध्य प्रदेश के अंतिम छोर पर बसा आलोट मैं राजस्थान प्रांत के झालावाड़ चोमेला नागेश्वर उन्हेंल आगर , उज्जैन इंदौर मंदसौर नीमच रतलाम जिले के अनेक गांव एवं शहर आने जाने के लिए हजारों यात्रियों का आवागमन होता है यहां से करीब 100 यात्री बसें प्रतिदिन गुजरती है और करीब 25 से अधिक यात्री बसें रात्रि ठहराव भी करती है l लेकिन दुर्भाग्य है कि यात्रियों के बैठने के लिए यात्री प्रतीक्षालय तक नहीं है l हालांकि जिस जगह बस स्टैंड अभी वर्तमान में है वह काफी छोटा पड़ने लगा है l यहां पर बस स्टैंड के एक किनारे सड़क किनारे सब्जी विक्रेता भी बैठकर अपना व्यवसाय करते हैं l कई नागरिकों द्वारा एक नवीन बस स्टैंड की मांग भी की जा रही है लेकिन यह उनकी मांग जन प्रतिनिधियों के कानों तक नहीं गुंज पा रही है , वर्ष 2028 में एक बार फिर से सिहस्थ पर्व आने वाला है , शासन स्तर पर भी नगर परिषद से अभी से प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं l 


अतिक्रमण की चपेट मैं बस स्टैंड

नगर परिषद द्वारा गांधी चौक बस स्टैंड पर दुकान बनाकर व्यापारियों को दुकान तो दे दी और बस स्टैंड की छत पर महात्मा गांधी की प्रतिमा भी लगा दी गई लेकिन यात्रियों के बैठने का इंतजाम नहीं कर पाई है हालांकि नगर परिषद में सिहस्थ 2016 की तैयारी के लिए पूर्व में सिहस्थ राशि से यहां पर बस स्टैंड पर सीमेंट कांक्रीट रोड जरूर करवाया और जो यात्री प्रतीक्षालय पुराना था उसे तोड़ दिया गया वहां पर नगर परिषद ने दुकान बनाने एवं यात्री प्रतीक्षालय बनाने का टेंडर भी कॉल कर दिया था लेकिन 8 साल बीत जाने के बाद भी वहां पर कोई कार्य नहीं हो पाया आज वह स्थान अतिक्रमण की चपेट में है l

इनका कहना

 नगर के विभिन्न वार्डों में निर्माण कार्य जारी है l सुव्यवस्थित बस स्टैंड बनाने के लिए परिषद प्रयास कर रही है l

           ममता जैन अध्यक्ष नगर परिषद आलोट 

शासन स्तर पर आगामी सिहस्थ पर्व तैयारी के लिए प्रस्ताव मांगे हैं पूर्ण यात्री प्रतीक्षालय के अधूरे निर्माण को मैं दिखाता हूं 

दिलीप श्रीवास्तव सीएमओ



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe