संवाददाता:एम.एस वर्मा (6397329270)
मनोज कुमार (7409103606)
जसवन्तनगर।क्षेत्र के लोगों को जाम की समस्या ने परेशान कर रखा है। प्रशासन फिर भी मूकदर्शक बना हुआ है। प्रशासन की इस उदासीनता का परिणाम है कि जिस वाहन चालक को जहां जगह दिखाई देती है, वह वहां पर ही अपना वाहन खड़ा कर देता है।
नेशनल हाईवे चौराहे पर आढ़े-तिरछे ऑटो के कारण जाम की स्थिति बनती है। नगर के मुख्य चौराहे पर जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसके चलते वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बावजूद इसके जिम्मेदार, स्थिति में सुधार लाने में लापरवाही बरत रहे हैं।
ऑटो चालक बीच सड़क पर खड़े होकर सवारियां बैठाते। इस दौरान वे हाईवे चौराहे पर बीच में ही ऑटो खड़ा कर सवारियां बैठाने लगाते हैं। कई बार ऐसे चालकों की अन्य वाहन चालकों से कहासुनी भी हो जाती है। क्योंकि ये चौराहा नगर का सबसे व्यस्ततम चौराहा है यहाँ से इटावा से आगरा से इटावा व बाह कचौरा घाट से छिमारा सैफई होते हुए मैनपुरी, एटा, जाने के लिए सबसे ज्यादा वाहनों का आवागमन रहता है इस चौराहे पर हर दिन इन ऑटो और नाबालिकों द्वारा टिर्री चलाने के कारण आम वाहन चालकों को परेशानी होती है। इस चौराहे से हर दिन करीब एक सैकड़ा ऑटो ओर एक सैकड़ा टिर्री संचालित होती हैं। ऑटो के जरिए ही सैकड़ों लोग अपने गणतव्य तक पहुंचते हैं। सवारियों को ऑटो में बैठाने के दौरान कई चालक न केवल बीच सड़क पर ऑटो खड़ा कर देते है, बल्कि सवारी को भी जबरन खींच कर ऑटो में बैठाने का प्रयास करते है।
*यहां बनती है जाम की स्थिति*
आगरा से इटावा की तरफ जाने वाले हाईवे के किनारे वने सड़क मार्ग पर जो दुकानें है उन दुकानों पर कोई भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है जैसे दो शराब के ठेके हैं ठेकों पर जाने वाले ग्राहक व गल्ला की दुकान पर आने वाले ग्राहक, बैंक में जाने वाले ग्राहक अपनी बाइकों,कार के साथ अनाज लदे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली सहित सर्विस रोड पर आड़े खड़े कर देते हैं जिससे आगरा की तरफ से नगर क्षेत्र में आने वाले निजी वाहनों के साथ सैकड़ा भर चलने वाली रोडबेज बसों को भी जाम के झाम में जूझना पड़ता है ये हालात तब है जब इस हाईवे के मेन चौराहे पर 24 घंटे पुलिस की वेठने की व्यवस्था है। इसके साथ ही त्योहारों पर और आये दिन स्कूल की छुट्टी के समय नगर के व्यस्तम बाजार में बड़े चौराहे पर आये दिन घंटो तक जाम लगा रहता है।
*नहीं मानते नियम*
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऑटो और टिर्री चालक अगर सही से ट्रैफिक नियम फॉलो करें तो जाम नहीं लगेगा। सवारियों को बैठाने और एक ऑटो से दूसरे ऑटो को ओवरटेक करने के चक्कर में जाम की स्थिति बनती है। जिन स्थानों पर ऑटो का ठहराव है वहां पर पीली पट्टी खींच देनी चाहिए, ताकि ऑटो खड़ा करने का स्थान निर्धारित हो सके।
जो भी ऑटो इस सीमा से बाहर खड़ा मिलेगा, उनका चालान काटा जाये। इसके साथ ही अगर जो चालक बार-बार नियम तोड़ें उनके खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जाये।
जबकि अभी कुछ माह पूर्व डीएम अवनीश कुमार राय व एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने चौराहे पर लगने वाले जाम को लेकर पुलिस के साथ अन्य विभाग के लोगों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी थी कि यहाँ पर पार्किंग की व्यवस्था की जाय और चौराहे पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिले।