सम्बाददाता: एम.एस वर्मा (6397329270)
मनोज कुमार
सर से लेकर सीने तक किया अनगिनत हमले, कहता था तुम मेरी पत्नी बन जाओ।
इटावा में एक देवर ने अपनी भाभी की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी। उसने इस हत्याकांड को तब अंजाम दिया, जब भाभी मकान की दूसरी मंजिल पर अपने बच्चों को पढ़ा रही थी। कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे देवर ने भाभी के सिर से लेकर सीने तक कई हमले किए। पूरा मामला ऊसराहार थाना क्षेत्र का है।
कुईता ग्राम पंचायत के सरैया गांव में गुरुवार शाम करीब 5 बजे इस वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के बाद खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर देवर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
मोहिनी पर गंदी नीयत रखता था रवि
सरैया गांव में अतर सिंह जाटव का मकान है। अतर सिंह के चार बेटे हैं। मृतका की पहचान दूसरे नंबर के बेटे प्रदीप की 30 साल की पत्नी मोहनी के रूप में हुई है। आरोप है कि मोहिनी दोपहर बाद अपने दोनों बच्चों गौरी (7) और रॉकी (5) को मकान की ऊपरी मंजिल पर पढ़ा रही थी। उसी समय मोहनी का देवर रवि कुल्हाड़ी लेकर छत पर पहुंच गया।
इसके बाद उसने भाभी मोहिनी पर हमला कर दिया। रवि ने मोहनी की गर्दन और हाथों में कई बार कुल्हाड़ी मारी। इससे मोहनी की गर्दन का काफी हिस्सा कट गया। इस दौरान चारों तरफ खून ही खून दिखाई देने लगा। इधर बच्चे चीखते-चिल्लाते नीचे उतरे और घर के अन्य सदस्यों से ऊपर चलने की बात कहने लगे।
वहीं रवि ने भाभी की हत्या करने के बाद आराम से शरीर पर लगे खून के धब्बों को साफ किया और घर के पीछे के रास्ते से खेतों की ओर फरार हो निकला। मौके पर पहुंचे मोहनी के परिजन उसे लेकर सीएचसी सरसईनावर पहुंचे, जंहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की मानें तो आरोपी रवि भाभी पर गंदी नीयत रखता था।
पहले भी पति से मोहिनी ने की थी शिकायत
मोहिनी के चाचा वेद प्रकाश ने बताया, ''प्रदीप की शादी 2014 में गांव बजैढी थाना सौरिख में मोहिनी उर्फ काजल देवी से हुई थी। शादी के बाद दोनों की दो संतानें हुईं। वहीं, छोटे भाई रवि कुमार की शादी वर्ष 2020 में घाटमपुर के पास एक गांव से हुई थी। रवि की शादी के 6 महीने बाद ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। इसके बाद से रवि अपनी भाभी मोहिनी से भाई को छोड़ने के लिए लगातार दबाव बना रहा था, जो अपने पति को छोड़ने से इनकार कर रही थी।
कुछ महीने पहले रवि ने घर में भाभी को अकेली पाकर उनके साथ मारपीट की थी, जिसकी शिकायत उसने अपने पति प्रदीप से की थी। इसके बाद प्रदीप ने अपने भाई रवि को चेतावनी देकर छोड़ दिया था।''
कट कर अलग हो गई उंगली
चाचा वेद प्रकाश ने बताया, ''रवि ने मोहनी के सिर, गर्दन पर कुल्हाड़ी मारी है। उसके हमले से बचने की कोशिश में मोहिनी की एक उंगली भी कट कर अलग हो गई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रवि ने किस तरह बेटी पर हमला किया होगा।''
घर के बाकी लोग कहां थे?
इस सवाल के जवाब में रोते-बिलखते परिजनों ने बताया कि गुरुवार को ससुर अतर सिंह और सास गिरजा देवी गांव के बाहर सड़क पर किराने की दुकान पर गए थे। पति प्रदीप और जेठ गौरव दुकान पर थे और सबसे छोटा देवर अनुज भी कहीं गया था। वहीं जेठानी पूजा दवा खाकर घर में कमरे में सो रही थी। तभी आरोपी ने अकेला पाकर भाभी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और हत्या करके फरार हो गया।
प्रदीप बोला- मेरी पत्नी बहुत अच्छी थी
मोहिनी के पति प्रदीप कुमार ने कहा, ''मेरी पत्नी बहुत अच्छी थी। मेरे छोटे भाई रवि ने पत्नी की हत्या की है। वह इससे पहले कई बार ऐसी हरकत कर चुका है, जो बताई नहीं जा सकती है। वो मेरी पत्नी के साथ गलत काम करना चाहता था, लेकिन मेरी पत्नी ने उसका विरोध किया था। इसी के चलते उसने आज इस वारदात को अंजाम दिया है।''
बेटी बोली- चाचा ने मम्मी को काट डाला
प्रदीप ने बताया, ''जिस समय मेरी पत्नी मोहिनी हत्या की जा रही थी, तब मेरी बेटी ने दादी को जाकर के जानकारी दी थी। तब तक रवि अपनी भाभी पर दर्जनों प्रहार करके फरार हो चुका था। जानकारी मिलने पर प्रदीप जब घर पहुंचा है तो प्रदीप की बेटी गौरी ने इस बात की जानकारी दी की चाचा ने मम्मी को कुल्हाड़ी से काट डाला है।''
घटना की सूचना पर सीओ भरथना विवेक जावला घटनास्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी ऊसराहार हेमंत कुमार सोलंकी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। एविडेंस कलेक्ट किए गए हैं।
गिरफ्तार किया गया देवर रवि
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि देवर-भाभी के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद देवर ने भाभी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और आरोपी देवर को शाम को गिरफ्तार कर लिया गया है।